जीएसटी पर एक वेबीनार

वाणिज्य विभाग द्वारा जीएसटी पर एक वेबीनार आयोजित किया गया । यह वेबिनार JCI कैथल स्टार के तत्वाधान में कराया गया। मुख्य प्रवक्ता आईसीएआई के नेशनल ट्रेनर एफसीए पियूष बंसल रहे। उन्होेंने विद्यार्थियों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन, जीएसटी का भुगतान ,जीएसटी रिटर्न को ऑनलाइन पोर्टल पर भरने की विधि के बारे में अवगत कराया।इस वेबीनार मे जीएसटी सर्टिफिकेट कोर्स, बीकॉम , बीबीए अंतिम वर्ष के 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों को जीएसटी पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जिसमें क्यू. आर. एम. पी, आई. एफ. एफ. के बारे में विशेष तौर पर बताया । रजिस्ट्रेशन के प्रकार जैसे थ्रीशोल्ड लिमीट रजिस्ट्रेशन, वॉलंटरी रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी दी । जीएसटी रिटर्न जीएसटीआर, जीएसटीआर 9, जीएसटीआर 1 के प्रारूप के बारे में बताया। जीएसटी का व्यावहारिक ज्ञान आज के समय की मांग है और विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने के लिए अवसर प्रदान करता है। कॉलेज के द्वारा जीएसटी पर सर्टिफिकेट कोर्स इसी सत्र से शुरू किया गया है । वेबिनार डॉक्टर बबीता गर्ग के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। प्राचार्य डॉक्टर संजय गोयल ने वाणिज्य विभाग को इस प्रकार की ज्ञानवर्धक वेबीनार के आयोजन पर बधाई दी और भविष्य मे इस तरह के कार्यक्रम कराने के लिए शुभकामनाएं दी। सफल बनाने में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजय शर्मा, प्रोफेसर रचना सरदाना, प्रोफेसर पूजा गुप्ता, प्रोफेसर विशाल आनंद, डा मनोज बंसल व अन्य स्टाफ सदस्यो का विशेष सहयोग रहा।