एम ए अर्थशास्त्र की 3 छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के पहले 10 स्थानों में से 3 स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया

सांयकालीन सत्र की एम ए अर्थशास्त्र की 3 छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के पहले 10 स्थानों में से 3 स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है।
एम ए अर्थशास्त्र की छात्रा डिंकी ने प्रथम, एकता ने तृतीय, श्रुति ने छठा स्थान प्राप्त किया है।
एम ए अर्थशास्त्र की परीक्षा के परिणाम आने पर महाविद्यालय में विद्यार्थियों को सम्मानित और प्रेरित करने के लिए आमंत्रित किया गया और उनको नगद पुरस्कार दिया गया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की एथलेटिक मीट 2022 के मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र राविश, आर के एस डी महाविद्यालय प्रबंधक समिति व आर वी एस के प्रधान श्री साकेत मंगल एडवोकेट, आर वी एस के उपप्रधान श्री अश्विनी शोरेवाला, प्रबंधक समिति के उप प्रधान श्री नरेश शोरेवाला, आर वी एस एवम प्रबंधक समिति के महासचिव श्री पंकज बंसल, आर वी एस के कोषाध्यक्ष एवम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रधान श्री सुनील चौधरी, प्रबंधक समिति के कोषाध्यक्ष श्री श्याम सुंदर बंसल, फार्मेसी कॉलेज के डायरेक्टर नवनीत गोयल एडवोकेट, सांयकालीन सत्र के डायरेक्टर श्री अनिल शोरेवाला व डॉ बी डी गुप्ता, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल, सांयकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता, सांयकालीन सत्र के अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्षा प्रो मनिका गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को 3100, तृतीय व छठे स्थान पर आने वाली छात्राओं को 2100 रुपए प्रति छात्रा नगद पुरस्कार प्रदान किए गए।प्रबंधक समिति के सभी सदस्यों और प्राध्यापक साथियों ने छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इस उपलब्धि का श्रेय शिक्षक वर्ग व विद्यार्थियों की मेहनत को दिया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा डिंकी ने बताया कि वह आई ई एस की परीक्षा पास कर सरकारी अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती है।
इस अवसर पर डॉ मनोज बंसल, डॉ मीनू अग्रवाल, प्रो अंकित गर्ग, डॉ अजय मित्तल, प्रो रेनू जांगड़ा, प्रो अनुराधा, प्रो संयोगिता शर्मा, प्रो निधि बिंदलिश, प्रो मीनू भूटानी आदि मौजूद रहे।