क्लासरूम एक्टिविटी के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

सायंकालीन सत्र के वाणिज्य विभाग द्वारा क्लासरूम एक्टिविटी के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बीकॉम ऑनर्स द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने अपनी कंपनी व उत्पाद बनाकर बहुत सुंदर तरीके से पोस्टर के माध्यम से अपने उत्पादों के फायदे व नुकसान एवम उनका देश की अर्थव्यवस्था में क्या योगदान हो सकता है कि व्याख्या की। प्रो. जॉनसी अरोड़ा ने इस कार्यक्रम का संयोजन किया। प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता व सायं कालीन सत्र के वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज बंसल ने अध्यक्षता की।
निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ मीनू अग्रवाल, डॉ मीनू भूटानी व प्रो कविता झांब ने निभाई। इसमें अंशिका और मुस्कान को प्रथम, मुक्ता और माधवी को द्वितीय, सुमित और मानसी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर डॉ मनिका गुप्ता, प्रो निधि बिंदलिश, प्रो रेनू जांगड़ा आदि उपस्थित रहे।