कोविड 19 महामारी का वैश्वीक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव

सांयकालीन सत्र के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा “कोविड 19 महामारी का वैश्वीक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव” नामक शीर्षक पर बीकॉम ऑनर्स प्रथम वर्ष में क्लासरूम एक्टिविटी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रो अनुराधा अरोड़ा के द्वारा करवाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा कोरोना के कारण अलग-अलग क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रभावों को भाषण और पोस्टर के माध्यम से बताया गया। इसमें बताया गया कि चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, स्वास्थ्य का, घरेलू पूंजी बाजार या फिर अंतरराष्ट्रीय बाजार, हर क्षेत्र को करोना ने किस प्रकार से प्रभावित किया। डॉ मनोज बंसल ने भी इस पर अपने विचार रखते हुए विद्यार्थियों का प्रोत्साहन बढ़ाया और कोविड 19 का प्रभाव भी बताया। कार्यक्रम के अंत में सायंकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता ने अर्थशास्त्र विभाग को बधाई दी और कहा की इस महामारी ने विश्व स्तरीय होने के कारण हर क्षेत्र को प्रभावित किया और इसके दुष्परिणामों से निपटने में लंबा समय लगेगा। इस अवसर पर सायंकालीन सत्र की अर्थशास्त्र विभागाध्यक्षा प्रो मनिका गुप्ता, प्रो मीनू अग्रवाल, प्रो अंकित गर्ग, प्रो रीना मक्कड़, प्रो प्रियंका, प्रो मिशु, प्रो शिवानी आदि उपस्थित रहे।