कॉलेज परिसर में ‘लोहड़ी महोत्सव समारोह’ का आयोजन

आरकेएसडी कॉलेज, कैथल की महिला प्रकोष्ठ ने आज कॉलेज परिसर में ‘लोहड़ी महोत्सव समारोह’ का आयोजन किया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. सीमा गुप्ता, डॉ. गीता गोयल और डॉ. रितु वालिया थीं। प्राचार्य डॉ.संजय गोयल ने अन्य स्टाफ सदस्यों के साथ पवित्र लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित की। समारोह की शुरुआत लोहड़ी की अग्नि को नमन करने के साथ हुई। गीत गाकर और लोहड़ी का नाश्ता करके त्योहार की भावना को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों के लिए विभिन्न खेल आयोजित किए गए। बीएससी फाइनल की सिमरन और बीए प्रथम की संजना को विजेता घोषित किया गया। ‘पंजाबन’ थीम पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई। बीए फाइनल की पूर्णिमा को मिस पंजाबन का खिताब मिला।
समारोह को प्रभावित करने और उसे जीवंत बनाने के लिए नृत्य संबंधी कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। छात्रों द्वारा अधिकारियों को धन्यवाद देने के साथ कार्यक्रम अच्छे नोट पर समाप्त हुआ। डॉ. शिल्पी अग्रवाल,डॉ. विनय सिंघल और प्रोफेसर ऋचा लांगयान ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. रचना सरदाना, डॉ. पूजा गुप्ता, प्रो. अंजलि कुर्रा, डॉ. सतबीर मेहला, डॉ. अनिल नरूला,डॉ. राजबीर पाराशर, डॉ. एसपी वर्मा, डॉ. नरेश कुमार व डॉ. सूरज वालिया भी मौजूद रहे।