हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में भाषण, कविता पाठ, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिता का आयोजन

आज दिनांक 14/09/2019 को हिंदी विभाग में हिंदी दिवस को हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम से पहले हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत हिंदी भाषा से संबंधित कई प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें भाषण, कविता पाठ, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताऐं प्रमुख रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. के. सी. रल्हन ने इस अवसर पर हिंदी की दशा और दिशा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज विश्व के 203 देशों में से 180 देशों में हिंदी भाषा का पठन- पाठन सुचारू रूप से हो रहा है। इस अवसर पर उन्होंने विजेताओं को पुरस्करित भी किया। विभागाध्यक्ष डाॅ. आर. पी. माॅन ने मुख्य अतिथि को बुके देकर सम्मानित किया। कालेज के प्राचार्य डॉ संजय गोयल जी ने मुख्यातिथि का कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार जताया। कार्यक्रम में मंच का संचालन डाॅ. बिजेंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ ओ पी सैनी, डाॅ. राजेंद्र सिंह, डाॅ. एस. पी. वर्मा, डॉ षरद गौड, प्रों. संजीव कुमार, प्रों. वर्षा भी मौजूद रहे।

Leave a Reply