Poster and Collage making competition by Chemistry department.

कॉलेज के कैमिस्ट्री विभाग के द्वारा पोस्टर एवं कोलाॅज बनाने की प्रतियोगिता करवाई गई। प्राचार्य डा संजय गोयल ने इसका शुभारंभ किया तथा विभाग की इस पहल का स्वागत किया। उन्होनें विद्यार्थीयों को बताया की विज्ञान को लोकप्रिय बनाने एवं गहन रूप से जानने में इस तरह की गतिविधियां बहुत कारगर सिद्ध होंगी। विभागाध्यक्ष डा शिल्पी अग्रवाल के नेतृत्व में मेडिकल एवं नॉन-मेडिकल के 45 विद्यार्थीयों ने इसमें भाग लिया। उन्होनें कैमिस्ट्री इन एवरी डे लाइफ, कैमिस्ट्री एज सेन्ट्रल साईंस, एनवायरमैंटल साईंस, नैनो कैमिस्ट्री, न्युकलीयर कैमिस्ट्री एवं सरफेस कैमिस्ट्री आदि विषयों पर अपने पोस्टर बनाए।
कोलाज में प्रथम हिमांशु, द्वितीय प्रेरणा एवं सोनिया जबकि सिमरन एवं कीर्ति रहे
पोस्टर मे निकिता एवं अरूण, द्वितीय दीक्षा एवं पूनम, तृतीय स्वास्तिका रहे।
निर्णायक मंडल में डा. गगन मित्तल एवं डा. अशोक अत्रि रहे।
इस अवसर पर डा. अशोक शर्मा, प्रो. राजेश देसवाल, प्रो जयबीर धारीवाल, प्रो.सोनिया, प्रो. प्रियंका, प्रो. रेणु, प्रो. अनिसा एवं प्रो ज्योति उपस्थित रहे।

Leave a Reply