वाणिज्य विभाग के बी. वोक. (बी.वोकेशनल इन बैंकिंग, फाइनैंस एंड इंश्योरेंस) के विद्यार्थीयों का पंजाब नेशनल बैंक का दौरा

वाणिज्य विभाग के बी. वोक. (बी.वोकेशनल इन बैंकिंग, फाइनैंस एंड इंश्योरेंस) के विद्यार्थीयों को आंतरिक प्रशिक्षण के तहत आज पंजाब नेशनल बैंक का दौरा करवाया गया। शाखा प्रबंधक चंदर प्रकाश अरोड़ा ने विद्यार्थीयों को बैंक की आंतरिक कार्यविधियों एवं विभिन्न स्थापित कांउटरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होने ए.टी.एम. एवं एवं धन के सुरक्षित निस्तारण प्रक्रिया की भी जानकारी भी दी। बैंक से सम्बन्धीत अन्य कर्मचारियों श्रीमती मोना अरोड़ा एवं अंकित यादव ने मौद्रिक मूल्य एवं अन्य आंतरिक गतिविधियों का संचालन करके विषय को स्पष्ट किया। इस टीम का नेतृत्व विभागाध्यक्ष प्रो अजय शर्मा ने किया तथा उनके साथ प्रो शशि माट्टा , एवं प्रो सुचेता तोमर ने भी 15 विद्यार्थीयों के साथ जानकारी प्राप्त की। प्राचार्य डा संजय गोयल ने विभागाध्यक्ष प्रो अजय शर्मा एवं अन्य सभी प्राध्यापकों को बधाई दी तथा आशा जताई कि इस रोजगारपरक डिग्री की कामयाबी के लिए कौशल विकास पर अत्यधिक ध्यान दिया जाएगा।