हैल्थ एवं न्युट्रिशन’ के विषय को लेकर एक लैक्चर का आयोजन

महिला प्रकोष्ठ ने उजाला सिग्नस सुपर स्पेशलिटि हॉस्पीटल कैथल के द्वारा ‘हैल्थ एवं न्युट्रिशन’ के विषय को लेकर एक लैक्चर एवं सलाह-मशविरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें डा. दीपिका सहारन, न्युट्रिशनिस्ट एवं डाईटिशनिस्ट ने अपने उद्बोधन में दिनभर की डाईट का विश्लेषण प्रस्तुत किया। उन्होनें दिनभर में बार-बार परन्तु हल्के खाने को तंदुरुस्ती की चाबी बताया। इसके अलावा विभिन्न तरह के आट्टे का मिश्रण, तेलों का मिश्रण करके खानें में प्रयोग करने की सलाह दी। सुबह की शुरुआत ब्लेक टी, ब्रैकफास्ट में फलों का प्रयोग एवं सलाद एवं दही के ज्यादा प्रयोग का भी मुख्य वक्ता ने उल्लेख किया। इससे पहले कॉलेज पहुंचने पर उनका स्वागत प्राचार्य डा संजय गोयल ने किया एवं उनका परिचय भी करवाया। उनके साथ महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रो रचना सरदाना, कार्यक्रम की संयोजिका डा. मंजूला गोयल ने उनका साथ दिया। ।इस अवसर पर प्रकोष्ठ की अन्य सदस्यों डा. गीता गोयल, डा. सीमा गुप्ता, प्रो. रिचा लांग्यान,डा. सुरूची शर्मा भी उपस्थित रही। इस कार्यक्रम में लगभग 90 छात्राओं ने भाग लिया। इसके बाद एक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, इसमें छात्राओं नें व्यक्तिगत रूप से डा. दीपिका एवं उनके साथ आई टीम सेस्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की । डा. मंजुला गोयल एवं प्रो. शुभम ने मंच संचालन किया।