स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर विद्यार्थियों द्वारा राखी प्रतियोगिता, प्रदर्शनी एवं देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन

आर.के.एस.डी. कॉलेज कैथल के सांध्यकालीन सत्र द्वारा स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर विद्यार्थियों द्वारा स्वनिर्मित राखी प्रतियोगिता, प्रदर्शनी एवं देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक समिति के प्रधान श्री साकेत मंगल अधिवक्ता, उप प्रधान श्री नरेश शोरेवाला, आर वी एस के उप प्रधान श्री अश्वनी शोरेवाला, प्रबंधक समीति के कोषाध्यक्ष श्री श्याम बंसल, सांय कालीन सत्र के प्रधान श्री नवनीत गोयल अधिवक्ता ने की। प्रतियोगिता में लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें प्रथम नेहा, द्वितीय पूर्णिमा, तृतीय हिमांशी रही। इसके बाद राखियों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें उचित मूल्य पर प्रबंधक समिति के सदस्यों , स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने राखियों की खरीदारी कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। प्रधान श्री साकेत मंगल जी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और राष्ट्रीय ध्वज के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी। सांध्य कालीन सत्र के प्रधान श्री नवीन गोयल अधिवक्ता ने भारत की आजादी पर प्रकाश डाला और शहीदों को नमन किया। प्रबंधक समिति के सदस्य, स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थियों ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 एवं 35A को हटाने पर और कश्मीर को पूरे भारत से जोड़ने पर सरकार के फैसले का स्वागत किया और धन्यवाद किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी होते रहें उसके लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया ।सांय कालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं
दी ।मंच संचालन प्रो इला बिंदलिश ने किया।
इस अवसर पर प्रो मनोज बंसल, प्रो आशा, प्रो निधि बिंदलिश, प्रो अजय मित्तल, प्रो अंकित गर्ग, प्रो मनिका, प्रो रितु, प्रो कुसुम, प्रो श्वेता, प्रो सुनील, प्रो स्तुति, प्रो निष्ठा, प्रो प्रियंका आदि उपस्थित थे। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो जोनसी अरोड़ा, प्रो रेखा गुप्ता, प्रो रंजू निरवाणी ने निभाई। महिला प्रकोष्ठ की संयोजक प्रो नितिका गाब्बा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की संयोजक प्रो संयोगिता शर्मा एवं प्रो राजीव शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन कर किया।

Leave a Reply