संस्कृत सप्ताह’ का आयोजन

आर.के.एस.डी. महाविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा ‘संस्कृत सप्ताह’ का आयोजन किया गया। इसका आरम्भ प्राचार्य डा. संजय गोयल ने किया। अपने प्रबोधन में उन्होने इसके महत्व को स्पष्ट करते हुए कहा कि यद्यपि संस्कृत जनभाषा नही है, परन्तु इसमें निहित ज्ञान का प्रयोग विश्व भर में हो रहा है। अतः विद्यार्थीयों का भी दायित्व बनता है कि वो शोध करके इसमें छिपे रहस्यों का पता लगाऐं, ताकि मानव सम्बन्धी समस्याओं का हल करना आसान हो। इसमें 13-14 अगस्त को ‘लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ‘, 17 अगस्त को ‘श्लोक लेखन’, ‘पोस्टर रचना’, एवं वस्तु प्रदर्शनी भी लगाई गई। 21-22 अगस्त को डा. विनय सिघंल ने “ICT’कक्षाओं का आयोजन किया, जिसमें आधुनिक तकनीकी विधियों द्वारा संस्कृत भाषा को सीखनें के बारे में बताया गया। विभागाध्यक्ष डा. लक्ष्मी मौर ने धन्यवाद प्रस्ताव पढ़ा, तथा आशा जताई कि भविष्य में भी विभाग इस तरह के सृजनात्मक कार्य करता रहेगा। मंच संचालन का कार्य डा. विनय सिघंल ने निभाया।

Leave a Reply