शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में विशेष योगदानकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए भारत की सर्वोच्च शिक्षा सम्मिट का आयोजन

आई कैन फाउंडेशन और एजुकेशन कनेक्ट प्लस के संयुक्त तत्वावधान में दिल्ली के द्वारका, सेक्टर 10 के वेल्क्म होटल में शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में विशेष योगदानकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए भारत की सर्वोच्च शिक्षा सम्मिट का आयोजन किया गया। इस समिट में भारत के विभिन्न राज्यों से बुद्धिजीवियों ने भाग लिया ।भारत के लगभग 200 शिक्षाविद, बुधिजिवी,शोधार्थी, प्राचार्य एवं वैज्ञानिकों ने इस सम्मिट में न केवल भाग लिया अपितु यह भी बताया कि किस प्रकार हम अपने शिक्षा के स्तर को बहुत आगे ले जा सकते हैं। शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में अमूल्य एवं विशिष्ट योगदान देने वाले चुनिंदा शिक्षकों एवं शोधार्थियों को विशेष अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में श्री इमरान हुसैन, (कैबिनेट मंत्री, दिल्ली सरकार) श्री श्याम जाजू, (भूतपूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा) श्री हरीश रावत,( भूतपूर्व मुख्यमंत्री, उत्तराखंड) श्री हरिपाल रावत, (सचिव, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) श्री गौरव गौतम एवं सुश्री अपूर्वा करमचंदानी, (वैज्ञानिक, अमेरिका) जैसी महान हस्तियों ने मुख्य अतिथिगण के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम में आर के एस डी (पी जी) कॉलेज ,कैथल के अंग्रेजी विभाग में कार्यरत डॉक्टर सुरुचि शर्मा को भारत के सर्वोच्च 10 प्रोफेसर की श्रेणी में अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह अवार्ड शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में विशेष बहुमूल्य योगदान के लिए दिया गया। भारत के सर्वोच्च 10 प्रोफेसर की श्रेणी में चयनित डॉक्टर सुरुचि शर्मा ने कार्यक्रम में आयोजित पैनल परिचर्चा में भी भाग लिया। इस परिचर्चा का विषय “भारतीय शिक्षा प्रणाली- परिवर्तन की जरूरत” रखा गया।डॉ सुरुचि शर्मा ने बताया कि हम किस प्रकार अपनी शिक्षा प्रणाली को बेहतर से बेहतरीन एवं रोजगार परक बना सकते हैं, ताकि हमारे विद्यार्थी एवं शोधार्थी विश्व स्तर पर अपने आपको स्वाबलंबी एवं आत्मनिर्भर बना सकें और भारत का प्रतिनिधितव कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि आज हमारी भारतीय शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन की नितांत आवश्यकता है, क्योंकि विश्व स्तर पर प्रतियोगिता निरंतर बढ़ती जा रही है और इस प्रतियोगिता के युग में विद्यार्थियों को ऐसी शिक्षा प्रणाली की आवश्यकता है जो उन्हें विश्व स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए सहायक सिद्ध हो सके। आई कैन फाऊंडेशन भारत का एक प्रतिष्ठित संगठन है जो गरीब और दलित समुदाय के बच्चों और महिलाओं के लिए प्रभावशाली ढंग से प्रशंसनीय कार्य कर रहा है। श्री गौरव गौतम द्वारा स्थापित यह संगठन गरीबी और अज्ञानता को मिटाकर शिक्षा एवं देश के उत्थान में निरंतर प्रगतिशील है। एजुकेशन कनेक्ट प्लस छात्रों, शिक्षको, शोधार्थियों एवं विद्वानों की आवाज है। यह विश्वसनीय एवं उभरती हुई अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा पत्रिका और शिक्षा सूचना वेबसाइट है ।कार्यक्रम में उपस्थित सभी आयोजकों, मुख्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों ने डॉक्टर सुरुचि शर्मा को वशिष्ठ अवार्ड के लिए सम्मानित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में मीडिया द्वारा लिए गए साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि इस सम्मान का श्रेय वह अपने महाविद्यालय की प्रबंधक समिति, प्राचार्य एवं अपने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ साथियों को देना चाहती है जिन्होंने उन्हें शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया।