रोजगारपरक प्रोफेशनल कोर्स जी.एस.टी. के परिणामों में श्रेष्ठ प्रदर्शन

वाणिज्य विभाग द्वारा यूजीसी अप्रूव्ड सर्टिफिकेट कोर्स इन जी.एस.टी. का आज परिणाम घोषित हुए। इस कोर्स की परिक्षा राष्ट्रीय सेक्टर स्किल काउंसिल (एन.एस.सी.) द्वारा ली गई, मूल्याकंन भी उसी के द्वारा किया गया। इसके परिणाम बहुत ही सराहनीय रहे। कोर्स में नामित 23 विद्यार्थियों में से 23 विद्यार्थियों ने यह परिक्षा आॅनलाईन दी। सभी विद्यार्थीयों ने इसको उत्कृष्टता से पास किया। अंकित आहुजा ने 97 परसेंट अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें 90% से ज्यादा अंक 14 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए। यह कोर्स करने के बाद विद्यार्थी जीएसटी अकाउंट असिस्टेंट के पद के लिए अहर्ता प्राप्त करने में कामयाब रहे। प्राचार्य डा संजय गोयल, वाणिज्य विभाग के प्राध्यापकों प्रो. रचना सरदाना, प्रो. पूजा गुप्ता, प्रो. विकास ऐआनंद, कोर्स संयोजिका डा बबीता गर्ग वरिष्ठ प्राध्यापक डा वीरेंद्र गोयल एवं अन्य प्राध्यापकों ने मिठाई बांटकर इस उपलब्धि का जश्न मनाया। प्रबंधन समिति के प्रधान साकेत मंगल एडवोकेट एवं अन्य सम्मानित पदाधिकारीयों ने सभी विद्यार्थीयों एवं प्राध्यापक वर्ग को बधाई दी।