राजनीति शास्त्र विभाग एवं पुस्तकालय समिति के द्वारा 26 नवम्बर को सविधान दिवस के रूप में मनाया

सविधान दिवस (26 नवम्बर) हर्षोल्लास से मनाया गया
काॅलेज के राजनीति शास्त्र विभाग एवं पुस्तकालय समिति के द्वारा 26 नवम्बर को सविधान दिवस के रूप में मनाया गया। 26 नवम्बर 1949 को भारत का सविधान बनकर तैयार हुआ था, उसी उपलक्ष्य में सविधान दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर मौलिक सविधान की प्रति, सविधान सम्बंधित पुस्तक, एवं सविधान सभा की डिबेटस् के विभिन्न वोल्युम को भी प्रदर्शित किया गया। इनके अलावा सविधान सभा के विभिन्न पोस्टर भी प्रदर्शित भी किए गये। इस प्रर्दशनी का शुभारम्भ प्राचार्य डा. संजय गोयल ने किया। उनके साथ विभागाध्यक्ष प्रो. श्रीओम, पुस्तकालय समिति की संयोजिका डा.गीता गोयल, सायंकालिन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डा. हरिन्द्र गुप्ता, पुस्तकालयाध्यक्ष डा. नरेश कुमार, डा. अशोक अत्रि, प्रो.जगबीर, प्रो. देवीलाल, प्रो. ऋतु, प्रो. अनिता भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। प्राचार्य डा. संजय गोयल ने विद्यार्थियों को सविधान के सिद्धातो एवं लक्ष्यों को बारिकी से जानने की सलाह दी। उन्होनें इस बात पर जोर दिया कि भारतीय राजनीतिक व्यवस्था का ऐतिहासिक विकास एवं अनुभव सविधान के महत्व को स्पष्ट करता है, इसलिए सविधान के महत्व को आत्मसात करना चाहिए। उन्होनें राजनीति शास्त्र विभाग एवं पुस्तकालय समिति के इस प्रयास की सराहना की एवं भविष्य में भी ऐतिहासिक एवं राजनीतिक महत्व के विषयों एवं अवसरों को मनाने की आशा जताई। इस अवसर पर प्रबंधन समिति में प्राध्यापक प्रतिनिधि डा. सत्यबीर मैहला एवं डा. अशोक शर्मा भी उपस्थित रहे।