महाविद्यालय के उपाधि वितरण समारोह का भव्य आयोजन

दीक्षांत समारोह का आयोजन…
महाविद्यालय के उपाधि वितरण समारोह का भव्य आयोजन बडे़ ही धूमधाम से हुआ। इसमें मुख्यातिथि जस्टिस त्रिभुवन दहिया, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने 2019 से 2021 में पास हुए 400 विद्यार्थियों को उपाधियों से नवाजा गया। मुख्यातिथि का स्वागत आरवीएस एवं प्रबंधन समिति के प्रधान साकेत मंगल एडवोकेट, उपप्रधान अश्विनी शोरेवाला, उपप्रधान प्रबंधन समिति नरेश शोरेवाला, महासचिव आरवीएस एवं प्रबंधन समिति पंकज बंसल, कोषाध्यक्ष आरवीएस सुनील चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रबंधन समिति श्याम बंसल, प्राचार्य डा. संजय गोयल एवं प्राचार्य प्रभारी डा. हरिंद्र गुप्ता ने किया। काॅलेज प्रांगण पहुंचने पर स्वागत समिति ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। मुख्यातिथि ने काॅलेज परिसर का दौरा किया एवं सरंचनात्मक ढांचे के विकास की प्रशंसा की। मुख्य रूप से लाईब्ररी एवं स्कुल के सेमिनार हाॅल के लिए उन्होनें प्रबंधन समिति को बधाई दी। प्रोटोकोल के तहत प्राचार्य डा. गोयल ने मुख्यातिथि से सभी प्राध्यापकवर्ग एवं प्रबंधन समिति के सम्मानित सदस्यों का औपचारिक परिचय करवाया। उसके बाद प्रोसेशन के रूप में सभी मुख्य हाॅल में पहुंचे। औपचारिक रूप से प्राचार्य एवं प्रधान ने स्वागत भाषण दिया। उसके बाद 03 प्राध्यापकों -डा. गीता गोयल, डा. सुशील गुप्ता, डा. आरपी मौन एवं 06 गैर शिक्षक कर्मचारियों – विष्णु, घर्मेंद्र, राजेश, रजनीश, अनिल शर्मा एवं कमला देवी को 25 वर्ष की उत्कृष्ट सेवा पूरा होने पर सम्मानित किया गया। जस्टिस दहिया ने अपने सम्भाषण में स्नातक विधार्थियों को बधाई दी एवं उनके द्वारा अपनाए जाने वाले भावी कार्यक्षेत्र में सकारात्मक व्यवहार अपनाने की सलाह दी। परस्पर सलाह, विचार करने एवं निर्णय लेने को कामयाबी का मूलमंत्र बताया। दूसरों के प्रति नम्रता एवं सेवा भावना को महत्वपूर्ण को बताते हुए इन्हे अपनाने की सलाह दी। उन्होनें माता-पिता का धन्यवादी बनने कि सलाह दी जिन्होनें विद्यार्थियों को इस योग्य बनाया है। उनके बाद डा. गोयल एवं उपप्राचार्य डा. सत्यबीर मैहला ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को उपाधि वितरण की प्रक्रिया को पूरा करवाया। प्रो. श्रीओम के नेतृत्व में समिति ने सम्बंधित कार्यो को पूरा किया।
प्रो. पूजा गुप्ता नें मंच संचालन किया। उसके बाद मुख्यातिथि के साथ प्रबंधन समिति, शिक्षक स्टाफ, गैर शिक्षक वर्ग के साथ फोटो सैशन भी हुआ