फिजिक्स विभाग के द्वारा ‘नैनो-टेकनोलोजी का अद्भुत संसार’ के विषय पर एक वेबिनार का आयोजन

फिजिक्स विभाग के द्वारा ‘नैनो-टेकनोलोजी का अद्भुत संसार’ के विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. मनीष कश्यप, फिजिकल साईंस विभाग जे.एन.यू. ने आॅनलाईन अपना उद्बोधन दिया। उनका स्वागत प्राचार्य डा संजय गोयल ने किया एवं इतने महत्वपूर्ण विषय के ऊपर वेबिनार आयोजित करने पर विभाग को बधाई दी। विभागाध्यक्ष डा अनिल नरुला ने मुख्य वक्ता का परिचय करवाया। प्रोफेसर कश्यप ने नैनो-टेकनोलोजी के उभरते क्षेत्र एवं इसमें पैदा हो रहे नये अवसरों को विद्यार्थीयों के सामने रखा। उन्होनें बताया की दवाइयों से लेकर, इलेक्ट्रॉनिक्स, वस्त्र उद्योग, सैन्य साजो समान आदि में नैनो-टेक्नोलोजी ने अद्भुत परिवर्तन किए हैं। इसके अलावा रोजगार के क्षेत्र में भी नयीं सम्भावनाएं पैदा हो रही हैं। अतः विद्यार्थीयों को इस क्षेत्र में प्रयास करना चाहिए। प्रो. नेहा चौधरी ने धन्यवाद प्रस्ताव पढ़ा। प्रो. राहुल सिंगला ने इस वेबिनार का संयोजन किया। इस अवसर पर डा वीरेंद्र गोयल, प्रो. राजेश देसवाल, डा. सुरज वालिया, प्रो. मंजु गर्ग, प्रो. लीसा, प्रो. निकिता भी उपस्थित रहे।