नई शिक्षा नीति 2020 पर एक चर्चा

सांध्याकालीन सत्र के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा बीए प्रथम वर्ष की कक्षा में ‘नई शिक्षा नीति 2020 पर एक चर्चा का आयोजन किया गया, जिसे डॉ मीनू अग्रवाल ने आयोजित करवाया। मंच संचालन बीए प्रथम वर्ष की छात्रा खुशबू द्वारा किया गया। नई शिक्षा नीति को भारत सरकार द्वारा 2020 में घोषित किया गया था। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के अन्तर्गत वर्ष 2030 तक सकल नामांकन अनुपात (Gross Enrolment Ratio-GER) को 100% लाने का लक्ष्य रखा गया है। इस विषय को समझाते हुए विद्यार्थियों ने अपने अपने व्याख्यान दिए। इसमें स्कूल एजुकेशन से संबंधित जानकारियां तन्वी और मानसी द्वारा दी गई, उच्च शिक्षा की जानकारी उमा और अंकिता ने दी, अंत में सेजल ने केंद्रीय विचारणीय मुद्दों की जानकारी दी। इस अवसर पर संध्याकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता ने विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति की महत्ता बताते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों के लिए रोजगारपरक होगी। जिसमें विद्यार्थी किसी भी संकाय के विषय अपने पाठ्यक्रम में शामिल कर सकता है। उन्होंने अर्थशास्त्र विभाग को बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।इस अवसर पर सांयकालीन सत्र की अर्थशास्त्र विभागाध्यक्षा प्रो. मनिका गुप्ता, डॉ मनोज बंसल, प्रो. रेखा गुप्ता उपस्थित रहे ।