ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का समापन

स्थानीय राधा कृष्ण स्नातन धर्म कॉलेज के फाईन आर्ट्स कमेटी एवं न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी विभाग, कैथल के संयुक्त तत्वावधान में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का समापन कामयाबी के साथ पूर्ण हुआ। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l महाविद्यालय के लगभग 40 विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, निबंध लेखन और पोस्टर मेकिंग प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया I कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस. के गोयल ने किया और सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न आयामों को सांझा किया ताकि आने वाली पीढ़ी पर्यावरण संरक्षण में अपनी अहम भूमिका निभा सके l ऊर्जा प्रबंधन एवं उत्पादन के गैर पारम्परिक स्त्रोतों को बढ़ावा देने के लिये विद्यार्थीयों को आगे आना चाहिए। महाविद्यालय में स्थापित सौर ऊर्जा पैनल का उपयोग भी ऊर्जा संरक्षण का बेह्तरीन उदाहरण साबित हुआ है l इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर ॠचा लांगयान ने भी सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम की भूमिका और महत्व से अवगत करवाया l सह संयोजिका डॉ अलिशा गोयल, सांस्कृतिक गतिविधियों के संयोजक डॉ अशोक अत्रि , और डाॅ गगन मित्तल ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं शुभकामनायें दी l