इतिहास विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या और सुभाष चंद्र बोस जी की 125 वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

संध्या कालीन सत्र में इतिहास विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या और सुभाष चंद्र बोस जी की 125 वीं जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रभारी डॉ. हरिंदर गुप्ता, मुख्य वक्ता डॉ राकेश मित्तल, डॉ. आशा, प्रो. रेखा शर्मा , प्रो. शिखा जैन, प्रो. मनोज बंसल , प्रो.संयोगिता शर्मा, प्रो शिखा आदि ने सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन भेंट कीI कार्यक्रम में आर.के.एस.डी (पी जी ) कॉलेज के इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ राकेश मित्तल ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारत को स्वतंत्र करवाने में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, आज उन्हीं के योगदान के कारण हम गणतंत्र दिवस मना पा रहे हैं I उन्होंने कहा कि आज के विद्यार्थियों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में निडरता, परिश्रम, कर्मठता, स्पष्टवादिता आदि गुणों को अपनाना चाहिए I उनके व्याख्यान के उपरांत विभिन्न विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत- प्रोत कविताएं और गीत प्रस्तुत किए I कार्यक्रम के अंत में डॉ हरिंदर गुप्ता ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया और विद्यार्थियों से सुभाष चंद्र बोस के जीवन में सीख लेने का अनुरोध किया। मंच का संचालन संध्या कालीन सत्र की इतिहास विभाग की अध्यक्षा डॉ आशा ने किया और प्रो रेखा शर्मा ने आए हुए सभी मेहमानों व विद्यार्थियों का धन्यवाद कियाI इस अवसर पर डॉ रेनु कंसल, डॉ सुनील श्योकंद, डॉ बृजेन्द्र ढांडा, प्रो रीना मक्कर, प्रो हिमानी, डॉ अजय मित्तल आदि उपस्थित थेI