इतिहास विभाग द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत क्लासरूम एक्टिविटी

सांयकालीन सत्र के इतिहास विभाग द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत क्लासरूम एक्टिविटी करवाई गई। बी.ए प्रथम वर्ष की कक्षा में डॉ आशा ने स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, भाषण एवम गीतों की क्रियाएं करवाई। छात्रा ज्योति एवम उसके सहपाठियों ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान को नाटक के माध्यम से दर्शाया। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो संयोगिता शर्मा एवम प्रो हिमानी अग्रवाल ने निभाई। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संतोष, द्वितीय स्थान काजल और तृतीय स्थान किरण ने प्राप्त किए। कार्यक्रम के अंत में सांयकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता ने कहा कि आजादी के संघर्ष में ऐसे बहुत अज्ञात क्रांतिकारी हुए हैं जिनका वर्णन इतिहास में कहीं भी नहीं मिलता। आज ऐसे अज्ञात क्रांतिकारियों के नाम भी उजागर हो रहे हैं जिनके बिना हम आजादी को शायद हासिल ही ना कर पाते। आज युवाओं को इन वीरों के जीवन से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इस अवसर पर इतिहास विभाग से प्रो रेखा शर्मा, डॉ मनोज बंसल, प्रो अंकित गर्ग, प्रो ऋतु चौधरी, प्रो रीना मक्कड़ , प्रो इला, प्रो सुनील श्योकन्द आदि उपस्थित रहे ।