आर.के.एस.डी.महाविद्यालय में भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वाधान में मानक परिचय देने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया

आर.के.एस.डी महाविद्यालय के चयनित मानक मित्र घर-घर जाकर करेंगे लोगों को जागरूक
स्थानीय आर.के.एस.डी.महाविद्यालय में भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वाधान में मानक परिचय देने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता भारतीय मानक ब्यूरो हरियाणा के मुख्य निदेशक दीपक सिंगला, अनुष्का, सहनिदेशक दीपक मुखीजा एवं निशांत रहे। कार्यशाला के प्रारंभ में संयोजिका डॉ श्रीमती विनय सिंघल ने आगंतुकों का स्वागत किया तथा भारतीय मानक ब्यूरो का संक्षिप्त परिचय विद्यार्थियों को दिया। इस कार्यशाला में महाविद्यालय के 172 मानक मित्रों का चयन किया गया है, जो कैथल जिला के क्षेत्रीय भागों में ISI चिन्ह वाली वस्तुओं को खरीदने के लिए सामान्य लोगों को जागरूक करेंगे । यह सभी विद्यार्थी भारतीय मानक ब्यूरो की एक ऐप तथा उनकी वेबसाइट के माध्यम से जन सामान्य को मानक अंकित(ISI )वस्तुओं का महत्व तथा गुणवत्ता का, उन वस्तुओं का परीक्षण करने का तथा नकली वस्तुओं की शिकायत करने की विस्तृत जानकारी देंगे। भारतीय माणक ब्यूरो द्वारा चयनित इन मानक मित्रों को एक प्रशंसा पत्र एक टी-शर्ट , बैज तथा टोपी प्रदान की जाएगी जिसे पहन कर ही वे घर-घर जागरूकता का अभियान चलाएंगे। प्रत्येक विद्यार्थी को 15०० रुपए की राशि भी प्रदान की जाएगी। सहनिदेशक दीपक ने सभी विद्यार्थियों को इस ऐप को चलाने की विस्तृत जानकारी दी। कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य डॉ सत्यबीर मैहला ने आगंतुकों को स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद किया ।कार्यक्रम के अंत में डॉ. सूरज वालिया ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ अलीशा गोयल डॉ. पूजा गुप्ता तथा डॉ. दीपक शर्मा के साथ साथ लगभग 180 विद्यार्थी उपस्थित रहे।