अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक खेल दिवस के अवसर पर पौधारोपण का अभियान

कॉलेज के स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स में स्थानीय विधायक कैथल श्री लीला राम जी एवं कॉलेज आरवीएस एवं प्रबंधक समिति के प्रधान श्री साकेत मंगल, उप प्रधान राष्ट्रीय विद्या समिति श्री अश्वनी शोरेवाला, उपप्रधान प्रबंधन समिति नरेश शोरेवाला, महासचिव आरवीएस एवं प्रबंधक समिति श्री पंकज बंसल, कोषाध्यक्ष आरवीएस श्री सुनील चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रबंधक समिति श्री श्याम जी बंसल, प्रधान कॉलेज ऑफ एजुकेशन श्री अरुण सर्राफ, प्राचार्य श्री संजय गोयल, के द्वारा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक खेल दिवस के अवसर पर पौधारोपण का अभियान चलाया गया। नवनिर्मित मैदान के ट्रैक के चारों ओर सम्मानित पदाधिकारीयों द्वारा अपने -अपने नाम की प्लेट लगाकर पौधारोपण किया और उन पौधों की स्वयं देखभाल करने का निर्णय लिया गया । विधायक महोदय ने कॉलेज प्रशासन द्वारा स्पोर्ट्स काम्प्लैक्स में किए गए विकासोनुमुखी बदलावों की सराहना की। विदित रहे कि मैदान में दो फुट मिट्टी का भराव करके राष्ट्रीय स्तर के ट्रैक एंड फील्ड की स्पर्धाओं को करवाने के लिये ट्रैक बनवाया गया है। इसके अलावा शूटिंग रेंज, बाक्सिंग एरिना एवं बास्केटबॉल एवं हैंडबाल की अंतराष्टरीय स्तर की सुविधा दी जा रही हैं। विधायक महोदय ने इस वर्ष टोकियो में हो रहे ओलम्पिक में भारत के अच्छे प्रदर्शन की कामना की। इसके बाद औपचारिक रुप से एक मैच भी खेला गया।
इस अवसर मेंबर गवर्निंग बॉडी श्री चंद्र गुप्त, श्री रतन बंसल, श्री नरेंद्र जिंदल, श्री पी सी मित्तल, श्री अनिल कुमार, श्री जगदीश चंद गोयल, श्री नवनीत गोयल, उप प्राचार्य व स्टाफ रिप्रेजेंटेटिव श्री सत्यवीर मेहला, स्टाफ रिप्रेजेंटेटिव टीचिंग श्री अशोक शर्मा, स्टाफ रिप्रेजेंटेटिव नॉन टीचिंग अमित मित्तल जी, कॉलेजियम मेंबर श्री महेश मंगल, श्री रामनिवास जैन, श्री सुभाष चंद मित्तल, श्री बी डी गुप्ता, श्री सुशील कुमार, श्री चंद्रभान, श्री राम चौधरी, श्री कृष्ण बंसल, श्री विपिन गोयल,प्राचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन श्रीमती कमलेश संधू , संध्याकालीन प्रिंसिपल हरिंदर गुप्ता, आरकेएसडी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती प्रीति शर्मा , स्टाफ सचिव प्रो श्री ओम , डा सी बी सैनी, डा राजबीर पाराशर, डा सीमा गुप्ता, डा गीता गोयल, डा अनिल नरूला, डा सुशील गुप्ता, डा गगन मित्तल, डॉ गुरदीप भोला, डॉ बी एस डांडा, अनूप धीमान, सतपाल शर्मा, श्री राजेंद्र सिंह, श्री गुरमीत सिंह , श्री विक्रम ढूल एवं बहुत से बास्केटबॉल एवं बॉक्सिंग के खिलाड़ियों ने उपस्थित रहकर इस अंतरराष्ट्रीय खेल ओलंपिक खेल दिवस की रौनक पढ़ाई बढ़ाई