Department of Hindi
हिन्दी विभाग
आर.के.एस.डी. (पीजी) कॉलेज, कैथल की स्थापना 1954 में हुई थी और हिन्दी विभाग इस प्रतिष्ठित संस्थान का एक प्रमुख स्तंभ रहा है। विभाग का प्रारंभिक नेतृत्व डॉ. दामोदर प्रसाद वशिष्ट ने संभाला और उनके कुशल निर्देशन में विभाग ने निरंतर प्रगति की। वर्ष 1976 में कॉलेज में पहली बार स्नातकोत्तर स्तर पर हिन्दी विषय की शुरुआत हुई। विश्वविद्यालय स्तर पर नंद किशोर शर्मा द्वारा प्राप्त स्वर्ण पदक ने विभाग की गरिमा को और बढ़ाया। वर्तमान में विभागाध्यक्ष डॉ. आर.पी. माण के कुशल मार्गदर्शन में हिन्दी विभाग निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है।
विभागीय आकर्षण बिंदु
प्राचार्य के सतत मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन से विभाग के परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहे हैं। विश्वविद्यालय स्तर पर विद्यार्थी नियमित रूप से स्थान प्राप्त करते रहे हैं।
प्रतिवर्ष विद्यार्थी उच्च शिक्षा हेतु विभिन्न विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेते हैं।
सामान्य स्तर के विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित की जाती हैं।
उच्च चरित्र, नैतिकता, ईमानदारी एवं देशभक्ति की भावना विद्यार्थियों में निरंतर विकसित की जाती है।
विभाग में स्मार्ट क्लास, प्रोजेक्टर सुविधा, एवं आधुनिक तकनीकी संसाधन उपलब्ध हैं।
विभागीय पुस्तकालय विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए अत्यंत उपयोगी है।
कम्प्यूटर और इंटरनेट सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है।
हिन्दी में रोजगार के अवसर
शिक्षण, शोध, अनुवाद, पत्रकारिता के क्षेत्र में उज्जवल करियर के अवसर।
रेलवे एवं बैंकों में हिन्दी अधिकारी के रूप में रोजगार की संभावनाएँ।
सिनेमा एवं फिल्म उद्योग में पटकथा लेखन, संवाद लेखन आदि में रोजगार के अवसर।
खेलों में हिन्दी कमेंट्री के माध्यम से भी रोजगार की संभावनाएँ।
विभागीय गतिविधियाँ
नियमित रूप से विविध शैक्षणिक गतिविधियाँ एवं प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं।
राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान विद्यार्थियों के लिए आयोजित किए जाते हैं।
प्रतिवर्ष 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस भव्यता से मनाया जाता है।
कविता पाठ, भाषण, प्रश्नोत्तरी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन।
हिन्दी उपन्यासों व कहानियों पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन।
प्रमुख पूर्व छात्र
डॉ. ऋषिपाल बेदी – प्राचार्य, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर कॉलेज, कैथल
डॉ. विकास आनंद – प्रवक्ता
डॉ. सुम सिरोही – प्रवक्ता
डॉ. आर.पी. माण – विभागाध्यक्ष, आर.के.एस.डी. कॉलेज, कैथल
डॉ. ओ.पी. सैनी – प्रवक्ता
डॉ. बीरभान – प्राचार्य (स्कूल)
डॉ. अशोक – प्राचार्य (स्कूल)
डॉ. पवन – प्राचार्य (स्कूल)
डॉ. राजपाल – बैंक अधिकारी
डॉ. सुभाष, डॉ. अशोक, डॉ. बीजेन्द्र कुमार, डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. सोमबीर, डॉ. जोगिंद्र, डॉ. अमन (पुलिस), डॉ. सोमबीर (रेलवे) आदि हिन्दी विभाग के गौरवशाली पूर्व छात्र रहे हैं।