Runner Up trophy in Theatre

Runner Up trophy in Theatre

स्थानीय आर के एस डी कॉलेज के सांस्कृतिक विधाओं के विद्यार्थियों ने पानीपत के आर्य कॉलेज में आयोजित अंतर क्षेञिय युवा महोत्सव में थियेटर विधा की रनर अप ट्राफी जीतकर फिर से जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस विधा में महाविद्यालय ने संस्कृत ड्रामा में प्रथम, सांग में द्वितीय एवं मिमिक्री में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए कुल प्राप्त अंको के आधार पर रनर ट्राफी प्राप्त की।महाविद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर विजेता विद्यार्थियों को प्रधान प्रबंधन समिति एवं आरवीएस श्री अश्वनी शोरेवाले एवं सम्मानित प्रबंधक समिति ने बधाई संदेश भेजा। प्राचार्य डॉ गगन मित्तल ने सांस्कृतिक विधाओं के ओवरऑल इंचार्ज डॉ. अशोक कुमार अत्रि, सह-संयोजिका प्रो. ऋचा लांग्यान, डॉ राजीव शर्मा, थियेटर विधा की संयोजिका डॉ विनय सिंघल एवं समस्त प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं बधाई दी।

Quick Navigation