Programme on Bhagat Singh Jayanti

Programme on Bhagat Singh Jayanti

भगत सिंह जयंती की पूर्व संध्या पर आर.के.एस.डी. महाविद्यालय सांयकालीन सत्र के इतिहास विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन इतिहास विभाग अध्यक्षा आशा ने किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ प्रतियोगिता, देशभक्ति गीत प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने लघु नाटिका के माध्यम से भगत सिंह के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। निर्णायक मंडल की भूमिका में निधि गोयल, रितु चौधरी, सुनील श्योकंद और रेनू जांगड़ा रहे। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रभारी हरिंदर गुप्ता और स्टाफ के अन्य सदस्यों द्वारा भगत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम के अंत में विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

Quick Navigation