आर.के.एस.डी. कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा 10 नवम्बर 2025 को पोस्टर मेकिंग एवं डिक्लेमेशन प्रतियोगिता आयोजित की गई। विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश देशवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्रबंधक समिति एवं आर.वी.एस के अध्यक्ष श्री अश्वनी शोरेवाले और प्राचार्य डॉ. गगन मित्तल ने विद्यार्थियों को रचनात्मकता एवं अभिव्यक्ति कौशल बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित किया। पोस्टर मेकिंग में हिमानी-वामन प्रथम रहे, जबकि डिक्लेमेशन में हिमानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।