इंदिरा गांधी नेशनल महाविद्यालय लाडवा में 11 अक्तूबर 2025 से आयोजित तीन दिवसीय 48वां जोनल यूथ फेस्टिवल में आर के एस डी महाविद्यालय ओवरऑल चैंपियन बना। इसके अलावा सांस्कृतिक विधाओं के 05निर्धारित ट्राफीयों में से 03 ट्राफीयां-नाटक, नृत्य एवं साहित्यिक वर्ग भी अपने नाम की। इस जोनल सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के कुलपति डा सोमनाथ सचदेवा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कुरूक्षेत्र जोन के 72 महाविद्यालयों में से 25 महाविधालयों के लगभग 400 प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं में सक्रियता से भाग लिया। तीन दिनों तक प्रदर्शित 44 विधाओं में से 34 विधाओं में महाविद्यालय ने भाग लिया। जिसमें 14 विधाओं में प्रथम स्थान यानी रिकमेंड, 7 विधाओं में कमेंडिड, 5 विधाओं में तृतीय स्थान प्राप्त कर कुल 26 विधाओं में अव्वल साथ प्राप्त कर लगातार ओवरऑल ट्रॉफी जीतने का सिलसिला बरकरार रखा।
आरकेएसडी महाविद्यालय कैथल की प्रबंधन समिति एवं आरवीएस के प्रधान अश्वनी शोरेवाले, आरवीएस के उपप्रधान श्याम बंसल, प्रबंधन समिति के उपप्रधान महेश मंगल अधिवक्ता, आरवीएस एवं प्रबंधन समिति के महासचिव पंकज बंसल, आरवीएस के कोषाध्यक्ष अशोक मंगला, प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष सुनील चौधरी एवं सभी सम्मानित साथियों ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजबीर पाराशर, सांस्कृतिक विधाओं के ओवरऑल इंचार्ज डॉ अशोक अत्री, सह संयोजक प्रो ऋचा लांगयान, डॉ राजीव शर्मा एवं सभी विधाओं के इंचार्ज, प्राध्यापक साथियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ महाविद्यालय की नहीं अपितु सारे शहर की उपलब्धि है, महान संस्थान ने सदैव सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रथम स्थान हासिल करने की परंपरा को बनाए रखा है।
विदित रहे कि डॉ राजीव शर्मा के नेतृत्व में महाविद्यालय ने पिछले 11 वर्षों से लगातार हरियाणवी स्कीट में प्रथम स्थान हासिल किया है।
डॉ विकास भारद्वाज, डॉ विनय सिंघल, डॉ बिजेंद्र कुमार, डॉ जयबीर धारीवाल, डॉ अनुकृति, डॉ मनोज बंसल, प्रो अनीता, प्रो नेहा उस्मानी ने तीनों दिन प्रतिभागियों का सुचारू रूप में मार्गदर्शन कर मनोबल बढ़ाया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के कुलगुरू प्रो. डॉ रामपाल सैनी ने विजेताओं को ट्राफीयां एवं प्रशस्ति पञ प्रदान किए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजबीर पारासर, सांस्कृतिक विधाओं के ओवरऑल इंचार्ज डॉ अशोक अञि, को कन्विनर प्रो ऋचा लांग्यान एवं डॉ राजीव शर्मा, डॉ जयबीर धारीवाल, डॉ मनोज बंसल, प्रो नेहा उस्मानी ने ओवरऑल ट्राफी एवं अन्य तीन ट्राफीयां मुख्यातिथि से प्राप्त की।