One day workshop on Tech Trek: From Bright Ideas to Brain Battles

One day workshop on Tech Trek: From Bright Ideas to Brain Battles

आर के एस डी महाविद्यालय कैथल में एक दिवसीय कार्यशाला शीर्षक “टेक ट्रेकः फ्रॉम ब्राइट आइडियाज टू ब्रेन बैटल” (“Tech Trek: from Bright Ideas to Brain Battles” ) का आयोजन कंप्यूटर विज्ञान विभाग एवं इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के संयुक्त तत्वाधान में 14 अक्टूबर, 2025 को किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजबीर पाराशर ने कार्यशाला का उद्घाटन किया। उन्होंने इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी और इस प्रकार की कार्यशालाओं के आयोजन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को अपने आईटी कौशल को बढ़ाने और अपना कैरियर चुनने और आत्मनिर्भर बनने में मदद करते हैं।

डॉ पराशर एवं विभाग के प्रमुख डॉ. मतीश गर्ग ने इस कार्यशाला की मुख्य वक्ता अर्पणा ग्रोवर, कैरियर परामर्शदाता और आईटी विशेषज्ञ का स्वागत किया। अर्पणा ग्रोवर ने नए स्टार्टअप शुरू करने के बारे में अपनी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की। उन्होंने बताया कि नए स्टार्टअप शुरू करने में क्या-क्या बाधाएँ हैं और उन्हें कैसे दूर किया जाए। प्रो. पूनम और दिव्या इस कार्यशाला की संयोजिका थी। अजय, बीएससी स्पोर्ट्स द्वितीय वर्ष के छात्र ने एआई-असिस्टेंट पर अपना स्टार्टअप विचार प्रस्तुत किया जो आरकेएसडी कॉलेज के बारे में जानकारी देता है और यह विचार छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों को भी उनके दिन-प्रतिदिन के लिए मदद करता है।

बी. सी. ए. प्रथम वर्ष के एक अन्य छात्र सक्षम ने भी स्टार्टअप विचार प्रस्तुत किया, जिसका शीर्षक ग्लास-एआर डिजिटल एआई फ्रेम था। प्राचार्य डॉ. पाराशर ने विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए और कंप्यूटर विज्ञान विभाग को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में डॉ. गीता गोयल, डॉ. रचना सरदाना संयोजक, आईआईसी, डॉ. पूजा गुप्ता संयोजक, करियर गाइडेंस सेल, डॉ. राजेश देशवाल, डॉ. गुरदीप भोला , प्रो ममता, प्रियंका, शिवानी गुप्ता, दीक्षा, शिवानी धीमान, मनीषा, अनु, दीपक, अमित गुप्ता, मनु निरवानी, रवि गोयल, बलवान और कंप्यूटर विभाग के विद्यार्थी उपस्थित थे। अंत में कार्यक्रम की संयोजक पूनम ने सभी अतिथियों, प्राध्यापक वर्ग और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।

Quick Navigation