NCC Cadets Attended Disaster Management Camp

NCC Cadets Attended Disaster Management Camp

आर.के.एस.डी. कॉलेज, कैथल के 50 एन.सी.सी. कैडेट्स ने लेफ्टिनेंट रघुवीर लांबा के नेतृत्व में 10 हरियाणा बटालियन, कुरुक्षेत्र तथा हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित 10 दिवसीय आपदा प्रबंधन शिविर में सक्रिय रूप से भाग लिया। यह शिविर 24 अक्टूबर से 2 नवंबर तक अरुणाय मंदिर, पेहोवा में आयोजित किया गया। शिविर का प्रमुख उद्देश्य कैडेट्स को प्राकृतिक एवं मानव-जनित आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़, अग्निकांड या युद्ध की स्थिति में राहत कार्यों में सेना एवं अन्य संस्थाओं की प्रभावी सहायता करने हेतु प्रशिक्षित करना था। इस प्रशिक्षण शिविर में चार जिलों — सोनीपत, पानीपत, कुरुक्षेत्र और कैथल — से कुल 340 एन.सी.सी. कैडेट्स ने भाग लिया, जिनमें सर्वाधिक संख्या आर.के.एस.डी. कॉलेज, कैथल की रही। कैंप से लौटने पर कॉलेज पहुँचने पर प्राचार्य डॉ. गगन मित्तल ने सभी कैडेट्स का हार्दिक स्वागत किया और उन्हें इस प्रकार के राष्ट्रीय हित से जुड़े प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर न केवल विद्यार्थियों में अनुशासन और नेतृत्व गुण विकसित करते हैं, बल्कि उन्हें समाजसेवा के प्रति भी जागरूक बनाते हैं।

Quick Navigation