आर.के.एस.डी. महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। एनसीसी कैडट्स मुख्यातिथि एवं अन्य अतिथियों को पायलट करते हुए रामा कृष्ण सभागार के सामने लेकर आए एवं विधालय के बैंड के साथ सलामी दी।मुख्यातिथि एवं प्रधान आरवीएस एवं प्रबंधक समिति अश्वनी शोरेवाला ने मुख्यातिथि के रूप में ध्वजारोहण किया। भारत माता के जयकारों के साथ महाविद्यालय प्रागंण देशभक्ति की भावना से गुंज उठा। उनके साथ श्याम बंसल उपप्रधान आरवीएस, महासचिव आरवीएस एवं प्रबंधक समिति पंकज बंसल, कोषाध्यक्ष आरवीएस अशोक मंगल एवं सुनील चौधरी कोषाध्यक्ष प्रबंधक समिति, पूर्व प्रधान अनिल शोरेवाला एवं साकेत मंगल एडवोकेट, पूर्व उपप्रधान नरेश शोरेवाला, शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी अरुण सर्राफ, प्राचार्य डॉ राजबीर पारासर, डायरेक्टर फार्मेसी नवनीत गोयल, प्रधान बीएड महाविद्यालय जगदीश चन्द्र गोयल, प्रधान स्कूल प्रशासन सरल शांत मंगल एवं शहर के प्रबुद्धजन-मुकेश जैन, धर्मवीर कैमिस्ट, अनिल गर्ग, रमेश सचदेवा, सतीश जैन, रमेश बंसल, मनोज कुर्रा, वीरभान जैन, वीरकरण, जयदेव, रोहन मित्तल, अशोक बंसल, अंकित गर्ग, संजय भारद्वाज,विकास शर्मा, सुरेंद्र मिगलानी, दरबारा नैन, जोगिंदर एवं सम्मानित अन्य शहरी भी इस पावन अवसर पर पहुंचे। इसके बाद स्कूल के आडोटोरियम में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ राजबीर पारासर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें प्रदान की। प्रधान श्री अश्वनी शोरेवाला ने सभी को बधाई दी एवं सफल कार्यक्रम करने पर सभी संस्थाओं की प्रशंसा की।
महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने युगल देशभक्ति गीत की पैरोडी एवं समूह नृत्य प्रस्तुत किया। विधालय के विभिन्न हाऊसों के विद्यार्थियों ने समूह गान एवं नृत्य की एक प्रतियोगिता में भाग लिया एवं अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी भागीदार करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित अतिथियों ने पारितोषिक बांटकर सम्मानित किया। उपप्राचार्य डॉ सीमा गुप्ता एवं प्राचार्य आरकेएसडी विधालय निवेदिता भट्ट ने धन्यवाद प्रस्ताव पढा एवं प्राध्यापकों तथा कर्मठ कर्मचारियों को सफल आयोजन की बधाई दी। स्टाफ सचिव डॉ सुरेंद्र सिंह एवं दो विद्यार्थियों ने मंच संचालन किया। प्राचार्य प्रभारी सांध्यकालिन सञ डॉ हरिन्द्र गुप्ता, प्राचार्या फार्मेसी महाविद्यालय डॉ रश्मि मनचंदा ने भी सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।