Essay writing Competition

Essay writing Competition

शहीदी दिवस के अवसर पर आई.जी. कॉलेज, कैथल में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में आर.के.एस.डी. कॉलेज, कैथल की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में लेखन कौशल, आलोचनात्मक सोच तथा देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर इतिहास विभाग के डॉ. सुरेंद्र मलिक निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। आर.के.एस.डी. कॉलेज के इतिहास विभाग की बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा महक और बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा मुस्कान ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कॉलेज पहुँचने पर प्राचार्य डॉ. राजबीर पराशर तथा इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश मित्तल ने विजेता छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Quick Navigation