Debate on Media Regulation violates freedom of expression

Debate on Media Regulation violates freedom of expression

आर.के.एस.डी. महाविद्यालय, कैथल के अंग्रेजी विभाग द्वारा “मीडिया नियमन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन है” विषय पर एक वाद–विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भाषा प्रयोगशाला में बी.ए. पाँचवें सेमेस्टर के व्यावसायिक पाठ्यक्रम अंग्रेज़ी फॉर मीडिया एंड जर्नलिज़्म के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का संयोजन नरेश गर्ग ने किया तथा विद्यार्थियों को इस वाद–विवाद के लिए तैयार किया। कुल नौ विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचार प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों ने विषय के विभिन्न पहलुओं का विश्लेषण करते हुए इसे अलग–अलग दृष्टिकोणों से समझाया। आरती, चांवी, ऋतिका, साक्षी और विनीत ने प्रस्ताव के विरुद्ध अपने विचार रखे जबकि संयम, गौरव, तनु और कशिश ने प्रस्ताव के पक्ष में तर्क प्रस्तुत किए।

महाविद्यालय के प्राचार्य राजबीर पाराशर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आलोचनात्मक सोच, तार्किक क्षमता और अभिव्यक्ति कौशल का विकास होता है। उन्होंने कहा कि मीडिया एवं पत्रकारिता से जुड़े विषयों पर वाद–विवाद विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करते हैं और उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Quick Navigation