आरकेएसडी महाविद्यालय, कैथल के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग की दो प्रतिभाशाली छात्राओं ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की एमए परीक्षा परिणामों में टॉप 10 मेरिट लिस्ट में स्थान बनाकर संस्थान का नाम रोशन किया है। इस असाधारण उपलब्धि ने पूरे कॉलेज परिवार को गौरवान्वित किया है और हिंदी विभाग की शैक्षणिक श्रेष्ठता को एक बार फिर सिद्ध किया है। पहली छात्रा ने 2000 में से कुल 1470 अंक प्राप्त करके 73.5 प्रतिशत के साथ चतुर्थ स्थान हासिल किया है, जबकि दूसरी छात्रा ने 1433 अंक के साथ 70.1 प्रतिशत प्राप्त करके नौवां स्थान प्राप्त किया है। दोनों छात्राओं के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने विभाग की मजबूत शिक्षा पद्धति और छात्रों की कड़ी मेहनत का प्रमाण दिया है।
कॉलेज प्रशासन द्वारा प्राचार्य डॉ. राजवीर पाराशर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. आरपी मौन के नेतृत्व में इन छात्राओं के सम्मान में विशेष अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक छात्रा को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 2100 रुपए नकद सम्मान राशि प्रदान की गई। समारोह में डॉ. बिजेंद्र कुमार, डॉ. शरद गौड़, डॉ. दीपशिखा, डॉ. वर्षा सहित अन्य सम्मानित संकाय सदस्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। प्रधान प्रबंधक समिति अश्विनी शोरेवाला एवं सम्मानित प्रबंधक समिति के सदस्यों ने इन प्रतिभाशाली छात्राओं को बधाई संदेश भेजा एवं विभाग द्वारा हर वर्ष उत्कृष्ट परिणाम देने की प्रशंसा की है। उन्होंने आने वाले समय में भी इसी तरह के बेहतरीन परिणाम देने की अपेक्षा व्यक्त की है और कॉलेज के शैक्षणिक उत्कृष्टता मानकों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई है। यह उपलब्धि न केवल दोनों छात्राओं की व्यक्तिगत सफलता है बल्कि पूरे आरएसडी कॉलेज परिवार के लिए गर्व का विषय है। हिंदी विभाग की यह सफलता कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता और संकाय की समर्पित सेवा का प्रमाण है।