स्थानीय आर.के.एस.डी. महाविद्यालय में पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद्ध सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में बहुत ही धुमधाम से मनाया गया। इसका शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ मुख्यातिथि एवं प्रधान आरवीएस एवं प्रबंधक समिति अश्वनी शोरेवाला ने किया। इस अवसर पर श्याम बंसल उपप्रधान आरवीएस, महासचिव आरवीएस एवं प्रबंधक समिति पंकज बंसल, सुनील चौधरी कोषाध्यक्ष प्रबंधक समिति, पूर्व प्रधान साकेत मंगल एडवोकेट, पूर्व उपप्रधान नरेश शोरेवाला, डायरेक्टर फार्मेसी नवनीत गोयल, प्रधान बीएड महाविद्यालय जगदीश चन्द्र गोयल, प्रधान स्कूल प्रशासन सरल शांत मंगल, डॉ बीडी गुप्ता, प्रो सुभाष कोशिक, डॉ सीबी सैनी, प्राचार्य प्रभारी हरिन्द्र गुप्ता, प्राचार्य डॉ दीपक सैनी, डॉ रश्मि मनचन्दा, प्राचार्य निवेदिता भट्ट एवं शहर के प्रबुद्धजन-प्रवीण जैन, धर्मवीर कैमिस्ट, वीरभान जैन, गौरव मंगला, शशि वालिया, नवीन मल्होत्रा, राजेश गर्ग एवं सम्मानित अन्य शहरी भी उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ राजबीर पारासर ने अपने स्वागत भाषण में शिक्षक दिवस के महत्व एवं संस्था समूह द्वारा इसको लगातार मनाते रहने के लिए पूर्व एवं वर्तमान प्रबंधक समितियों का धन्यवाद किया एवं विश्वास दिलाया कि प्राध्यापक वर्ग शिक्षण संस्थान को नयी बुंलदियों पर लेकर जाएगा। प्रधान श्री अश्वनी शोरेवाला ने सभी उपस्थितजनों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। इस अवसर उन्होंने कैशलेस ट्रांजिक्शन के शुरू करने के साथ पठन-पाठन एवं उत्कृष्ट अध्यापन के लिए सभी आवश्यकताऐं उपलब्ध करवाने के लक्ष्य को स्पष्ट किया। इसके बाद सांस्कृतिक विधाओं के विद्यार्थियों ने पांच सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में गुरु महिमा, महत्व एवं उसके सम्मान को प्रशंसनीय रूप से प्रदर्शित किया एवं वाहवाही बटोरी। सम्मान समारोह में सभी शिक्षा संस्थाओं के कुल 30 प्राध्यापकों, अध्यापकों एवं कर्मचारियों को विशिष्ट सेवाओं एवं उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम गैरशिक्षक कर्मचारियों कमल गुप्ता, अजमेर नैन, सुरजीत सैनी एवं राकेश शर्मा को पच्चीस वर्ष की सेवा पूरी होने पर सम्मानित किया गया। इसके बाद महाविद्यालय से डॉ बिजेंद्र कुमार, डॉ संजय गर्ग, डॉ अनिल जिंदल, प्रो प्रीति बंसल, डॉ रचना सरदाना, डॉ विशाल आनंद, डॉ कपिल जैन, डॉ अलिशा गोयल, डॉ वर्षा, डॉ सुचेता, डॉ रेखा शर्मा एवं डॉ रितु चौधरी को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। आरकेएसडी स्कूल से अंजू जागलान, निकिता, रिंकी गोयल, मोनिका सलूजा, रेखा कल्याण, सूबिता, निर्मला सोनिया खूराना एवं दिव्या खूराना को सम्मानित किया गया। बीएड कालेज से डॉ रजनी दिवान एवं डॉ गौरव गोयल को भी सम्मानित किया गया। फार्मेसी कालेज से रोहित एवं नेहा को पेटेंट के लिए सम्मानित किया गया। उपप्राचार्य डॉ सीमा गुप्ता ने धन्यवाद प्रस्ताव पढा। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। मंच का संचालन स्टाफ सचिव डॉ॰ एस. पी. वर्मा और संयुक्त सचिव डॉ॰ नरेश कुमार द्वारा किया गया।