The Mistress of Spices” मूवी का आयोजन

The Mistress of Spices” मूवी का आयोजन

आर.के.एस.डी महाविद्यालय के सायंकालीन सत्र के अंग्रेजी विभाग द्वारा एम.ए. इंग्लिश के पाठ्यक्रम पर आधारित मूवी: The Mistress of Spices का आयोजन सभागार में प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम का विषय Post Colonial Age रहा, जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को मूवी के माध्यम से उपन्यास को समझने का अवसर मिला। The Mistress of Spices उपन्यास प्रेम और कर्तव्य के बीच संघर्ष को दर्शाती है। उपन्यास में पोस्ट कॉलोनियल थीम भी प्रमुख है, जो भारत के उपनिवेशी इतिहास और सांस्कृतिक पहचान की जटिलताओं को दर्शाती है। यह कहानी प्रवासी भारतीयों के संघर्ष, अपनी जड़ों से जुड़ाव, और पश्चिमी दुनिया में अपनी सांस्कृतिक पहचान बनाए रखने की कोशिश को उकेरती है। उपन्यास में दिखाया गया है कि कैसे उपनिवेशवाद के प्रभावों से जुड़ी असीमित चुनौतियाँ पात्रों के जीवन और उनके संबंधों को प्रभावित करती हैं। चलचित्र के माध्यम से विद्यार्थियों ने उपन्यास की कथावस्तु को समझा व विषय की जानकारी प्राप्त की।

इस आयोजन का उद्देश्य विषय का गहन अध्ययन करना रहा। इस कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. हिमानी अग्रवाल द्वारा किया गया। सांध्यकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ. हरिंदर गुप्ता ने अपने आशीर्वचनों से विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया और सफल आयोजन के लिए अंग्रेजी विभाग को बधाई दी। इस प्रकार के आयोजन का श्रेय प्रबंधक समिति एवं आर.वी.एस. के प्रधान श्री अश्वनी शोरेवाला एवं उनकी पूरी टीम और प्राचार्य डॉ. राजबीर पाराशर को जाता है। उनके मार्गदर्शन में आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। इस कार्यक्रम में संयोगिता शर्मा, सुनील श्योकंद, नीतिका गाबा, आशा, रेखा शर्मा, अनीता, मनीष, प्रितिक, कुश, नीलम मौजूद रहे।

Quick Navigation