आर.के.एस.डी. महाविद्यालय के सायंकालीन सत्र के वाणिज्य विभाग द्वारा “हैप्पीनेस एंड वेल बीइंग (Happiness and well being)” विषय पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में जे सी बोस यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, YMCA, फरीदाबाद के असिस्टेंट प्रो डॉ. रेनू अग्रवाल ने UG एवं PG के विद्यार्थियों को संबोधित किया। विषय पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि देश की प्रगति तभी संभव है जब युवा वर्ग अपने आप को खुश रखे और संतुष्ट रहे। उन्होंने बताया कि अपने आप को चिंता मुक्त रखना और खुश रखना भी आज की युवा पीढ़ी की एक जिम्मेवारी है। इससे व्यक्ति की कार्य क्षमता बढ़ती है, जो व्यक्ति की सफलता को सुनिश्चित करती है।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के पहुंचने पर सायंकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ. हरिंदर गुप्ता ने मुख्य वक्ता को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए बौद्धिक एकाग्रता एवं आध्यात्मिक उत्थान का ही एकमात्र रास्ता है। उन्होंने समय-समय पर सायंकालीन सत्र में छात्र छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य के लिए किया जा रहे समाजोन्मुखी कार्यक्रमों का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि आयोजन में लगभग 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
मंच का संचालन प्रो शिवानी गर्ग ने किया। आज का आयोजन वाणिज्य विभाग द्वारा प्रो निधि बिंदलिश की अध्यक्षता में किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजबीर पाराशर ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को जागरूक करने और उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा महाविद्यालय समय समय पर ऐसे आयोजन करवाता रहता है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए वाणिज्य विभाग को बधाई दी। मुख्य वक्ता को स्मृतिचिह्न भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया और उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन करने की प्रेरणा हमें प्रबन्धक समिति के प्रधान श्री अश्विनी शोरेवाला और उनकी पूरी टीम से मिलती है। इस अवसर पर प्रो अजय शर्मा, डॉ रचना सरदाना, डॉ पूजा मित्तल, डॉ मनोज बंसल, प्रो० अंकित गर्ग, डॉ मनिका गुप्ता, प्रो० निधि, डॉ मीनू अग्रवाल, डॉ मीनू भूटानी, प्रो० विशाल गर्ग, प्रो० नीतिका गाबा, प्रो इला गुप्ता, प्रो० रंजू नरवानी, प्रो० रेखा गुप्ता , प्रो० रेनू, प्रो महक गुप्ता, प्रो कविता, प्रो. राजेश गर्ग आदि उपस्थित रहे।