Seminar on How to become Entrepreneur

Seminar on How to become Entrepreneur

स्थानीय आर के एस डी कॉलेज के सायंकालीन सत्र के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा “सफल उद्यमी कैसे बने” विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को MSME की विभिन्न स्कीमों के बारे में परिचित कराया गया | इस कार्यक्रम का शुभारंभ सायंकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता द्वारा जिला MSME टीम से आए प्रवक्ताओं का फूल दान देकर औपचारिक स्वागत किया । इस सेमिनार में सबसे पहले विकास कश्यप, डीआरपी, पीएमएफएमई ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए बताया कि उद्यमी बनने के लिए पहले बाजार में समस्या को पहचानना ओर उसका समाधान करना ही उद्यमिता है। दूसरे प्रवक्ता प्रवेश मोर, एलडीएम पीएनबी, ने विद्यार्थियों को डिजिटल फ्रॉड से बचने के विभिन्न उपायों से अवगत करवाया। बलदेव आर्य, इंडस्ट्रियल एक्सटेंशन ऑफिसर ने MSME की विभिन्न स्कीमों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी । इसी संदर्भ में डॉ सूरज वालिया ने कहा कि सफल उद्यमी बनने के लिए एमएसएमई की विभिन्न स्कीम सहायक होती है। विद्यार्थियों ने एमएसएमई के महत्व को बताने के लिए स्लोगन भी लिखे।

सायंकालीन सत्र के अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्षा डॉ मनिका गुप्ता ने मंच का संचालन किया और बताया कि इस तरह के कार्यक्रम करने की प्रेरणा प्रबंधन समिति एवं आरवीएस के प्रधान अश्विनी शोरेवाला और कालेज प्राचार्य डॉ राजबीर पाराशर से मिलती है और साथ ही विद्यार्थियों से एमएसएमई से संबंधित प्रश्न पूछे।

कार्यक्रम के अंत में एमएसएमई की टीम को स्मृति चिन्ह देकर उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रो अंकित गर्ग, डॉ मीनू अग्रवाल, डॉ हिमानी अग्रवाल, प्रो० रेनू, प्रो० रेखा गुप्ता, डॉ संयोगिता, डॉ मीनू रानी आदि उपस्थित रहे ।

Quick Navigation