आर .के .एस.डी . महाविद्यालय के संध्याकालीन सत्र की महिला प्रकोष्ठ द्वारा “करवा चौथ “के उपलक्ष में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता और बैंगल डेकोरेशन प्रतियोगिता कारवाई गई।
इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ राजबीर पाराशर प्राचार्य आरकेएसडी महाविद्यालय ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम महाविद्यालय में विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति के विषय में अवगत कराने हेतु किए जाते हैं और उनमें आत्मनिर्भर बनाने का एक अवसर प्राप्त होता है। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रभारी डा. हरिंदर गुप्ता ने महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा प्रो. रंजू निर्वानी और उनकी पूरी टीम को इस कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा कि, इस तरह के कार्यक्रम हम हर वर्ष करते हैं, जो कि विद्यार्थियों को आजीविका का साधन बनाकर आत्मनिर्भर बनाता है।
इस कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रो. इला गुप्ता ने किया व निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ मीनू भूटानी, डॉ आशा, प्रो. नीतिका गाबा, डॉ.रितु चौधरी ने निभाई। मेहंदी प्रतियोगिता में यशिका सैनी प्रथम, यशिका रायका द्वितीय तथा भारती और भूमि संयुक्त रूप में तृतीय स्थान पर रही। बेंगल डेकोरेशन प्रतियोगिता में शिवानी प्रथम ,सीरत द्वितीय तथा कोमल और भूमि संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही।
इस अवसर पर डॉ मनिका गुप्ता, डॉ संयोगिता शर्मा, प्रो अंकित गर्ग, डॉ. मीनू अग्रवाल, प्रो. रेनू जांगड़ा, प्रो.कविता, प्रो.कनिका, प्रो पल्लवी, प्रो नीलम आदि उपस्थित रहे।