आर.के.एस.डी. महाविद्यालय, कैथल के भौतिकी विभाग द्वारा एक अंतःमहाविद्यालय भौतिकी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक जिज्ञासा को प्रोत्साहित करना तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करना था। कुल पाँच टीमों ने, जिनमें प्रत्येक टीम में तीन विद्यार्थी शामिल थे, उत्साहपूर्वक भाग लिया और भौतिकी विषय के प्रति अपनी समझ का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में विभिन्न चरण रखे गए, जिनमें संकल्पनात्मक प्रश्न, दृश्य पहचान तथा तीव्र प्रश्नोत्तरी (रैपिड फायर) राउंड शामिल थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्ष अलीशा गोयल के स्वागत भाषण से हुआ, जिसके पश्चात् प्राचार्य राजबीर पराशर ने उद्घाटन संबोधन दिया। इस कार्यक्रम का संचालन अनुराग द्वारा किया गया।
पूरे प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने अद्भुत विश्लेषणात्मक क्षमता, तीव्र सोच और टीम भावना का परिचय दिया। टीम ‘सी’ (आरती, दीपक, आकाश) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि टीम ‘ए’ (अर्पित, शीटल, शिवानी) और टीम ‘बी’ (निधि, मस्कनदीप, वामन) ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। विजेता टीमों को ट्रॉफी और उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।