आरकेएसडी कॉलेज, कैथल के अर्थशास्त्र विभाग ने 59वीं ए.डी. श्रॉफ स्मृति भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सूरज वालिया के स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के वर्तमान परिवेश में काम आने वाले विषय पर पिछले 12 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों जैसे भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाना, नौकरी देने वाले बनाम नौकरी चाहने वाले, क्या हमारी शिक्षा और कौशल कॉर्पोरेट मांग के अनुरूप है इत्यादि पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
25 प्रतिभागियों में से 12 का चयन होने के बाद उन्होंने इन विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। डॉ. कपिल जैन, सहायक प्रोफेसर, गणित, डॉ. राजेश जैन, अध्यक्ष, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, प्रतियोगिता के निर्णायक रहे। उन्होंने विद्यार्थियों की कला को बखूबी परखते हए खुशहाल (बीए ऑनर्स पंचम सेमेस्टर) को 2500 रुपये का प्रथम पुरस्कार, पूजा (एम.कॉम तृतीय सेमेस्टर) को 1500 रुपये का द्वितीय पुरस्कार एवम स्नेह (बीए प्रथम सेमेस्टर) को 1000 रुपये का तृतीय पुरस्कार देने के लिए चयनित किया। एकता (बीए पंचम सेमेस्टर) और खुशी (बीए ऑनर्स पंचम सेमेस्टर) को सांत्वना पुरस्कार मिला।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजबीर पराशर ने विजेताओं और अर्थशास्त्र विभाग को इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बधाई दी, जिससे विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ा। डॉ. रितु कांग इस कार्यक्रम की संयोजिका रही। सुश्री डिंकी खुराना और सुश्री नीलम आयोजन टीम की सदस्य थीं। मंच का संचालन लता और हिमांशी द्वारा किया गया ।