1992 बैच के पुरातन छात्रों का भव्य स्वागत

1992 बैच के पुरातन छात्रों का भव्य स्वागत

अभी हाल में ही 1992 बैच के पुरातन छात्र कॉलेज पहुंचे और अपनी यादों को ताजा करते हुए कॉलेज परिसर का भ्रमण किया। इस अवसर पर पुरातन छात्रों ने महाविद्यालय के विकासात्मक स्वरूप की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कॉलेज के आर्ट्स ब्लॉक का विशेष अवलोकन किया। पुरातन छात्र समिति के संयोजक डॉ. नरेश गर्ग ने सभी का हार्दिक स्वागत करते हुए भावनात्मक भाषण दिया। प्रबंधन समिति अध्यक्ष अश्विनी शोरेवालाऔर प्राचार्य डॉ. राजबीर पाराशर ने भी अपने मार्गदर्शन से इस कार्यक्रम को यादगार बनाया।

इस समारोह में रविंद्र गर्ग, राजन गोला, विकास जैन, देशराज बंसल, अशोक बंसल, अजय बंसल, कुलदीप एवं डिप्टी सुपरिंटेंडेंट अनिल गर्ग सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। सम्मेलन के दौरान लिए गए समूह फोटो में सभी के चेहरों पर खुशी और गर्व के भाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे।

Quick Navigation