स्थानीय आर.के.एस.डी. कॉलेज, कैथल के वाणिज्य विभाग एवं लीगल लिटरेसी सेल के संयुक्त तत्वावधान में नई शिक्षा नीति के राष्ट्रीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए बी.कॉम. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए जिला कैथल न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत के भ्रमण का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कैथल श्री कंवल कुमार ने विद्यार्थियों को इंडियन कांट्रैक्ट एक्ट एवं सेल ऑफ गुड्स एक्ट जैसे अधिनियमों पर सरल एवं तकनीकी जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को कानून से जुड़ने के लिए प्रेरित किया और विधिक प्रश्नों पर विस्तार से अपनी विशेषज्ञ टिप्पणियाँ प्रस्तुत कीं। विद्यार्थियों ने प्रश्नोत्तर सत्र में सक्रिय भागीदारी दर्ज की।
तत्पश्चात अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश,कैथल डॉ. नंदिता कौशिक ने विद्यार्थियों को लोक अदालत में आने वाले मामलों की जानकारी दी, जैसे—वैवाहिक मामले, दुर्घटनाओं से संबंधित बीमा दावे, चालान संबंधी मामले एवं मोटर एक्सीडेंट क्लेम आवेदन इत्यादि। उन्होंने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से इन मामलों का शीघ्र और सरल निपटारा किया जाता है।
इसके उपरांत सिविल जज जूनियर डिवीजन एवं जेएमआईसी कैथल श्री संदीप कौर ने विद्यार्थियों को नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 के तहत चेक बाउंस मामलों से संबंधित धारा 138 की तकनीकी जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने जिला न्यायालय का भ्रमण करते हुए अनेक न्यायिक अधिकारियों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की प्रबंधन समिति एवं गवर्निंग बॉडी के प्रधान श्री अश्विनी शोरेवाला तथा
श्री साकेत मंगल एडवोकेट,पूर्व प्रधान गवर्निंग बॉडी एवं राष्ट्रीय विद्या समिति, ने विशेष सहयोग और मार्गदर्शन किया
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजबीर पाराशर ने इस सफल आयोजन के लिए वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. अजय शर्मा, लीगल लिटरेसी सेल संयोजक डॉ. नरेश गर्ग, डॉ. विशाल आनंद, डॉ. मनोज बंसल एवं सुश्री मनीषा बिंदलिश को बधाई दी।
इस आयोजन को सफल बनाने में श्री रिंकू शर्मा (अधीक्षक), श्री राजीव पूरी (उप अधीक्षक) एवं श्री सोना राम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।