श्रीमती कमलेश ढाण्डा, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), हरियाणा सरकार द्वारा नवनिर्मित मैन गेट-1 एवं आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्नात्तकोत्तर सेमिनार हाल का उद्घाटन

आर.के.एस.डी. कॉलेज में श्रीमती कमलेश ढाण्डा, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), हरियाणा सरकार ने नवनिर्मित मैन गेट-1 एवं आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्नात्तकोत्तर सेमिनार हाल का उद्घाटन किया। कॉलेज पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। सेमिनार हाल में प्राचार्य डा संजय गोयल ने मुख्यातिथि का औपचारिक स्वागत किया एवं कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट से अवगत करवाया। प्रबंधक समिति एवं आर.वी.एस.के प्रधान साकेत मंगल एडवोकेट ने मुख्यातिथि का अभिनंदन पत्र पढ़ा। श्रीमती कमलेश ढाण्डा ने कॉलेज के संस्थापक सेठ मक्खन लाल को याद करते हुए अपने परिवार के आर.के.एस.डी. संस्था के साथ सम्बंधो को बहुत पूराना और प्रगाढ़ बताया। उन्होने इस बात पर खुशी जाहिर की कि इस संस्था में उनके पति स्वर्गीय नरसिंह ढांडा एवं उनके बच्चों ने शिक्षा ग्रहण की है, आज मुख्यातिथि बनकर यहां आना सबसे बड़ा सम्मान है। यह संस्था कैथल एवं आसपास के विद्यार्थीयों के लिए शिक्षा का सबसे बड़े केन्द्र के रूप में उभरी है, भविष्य में भी वो इसके विकास में सहयोग देती रहेंगी।उन्होनें कॉलेज में पुस्तकालय के एक्सटेंशन भवन के निर्माण के लिए अपने निजी कोष से 21 लाख रुपये कॉलेज को दान दिया। विद्यार्थीयों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कॉलेज प्रबंधक समिति ने पुस्तकालय भवन का विस्तार करने का निर्णय लिया है। अभी वर्तमान में इसमें 250 विद्यार्थीयों के बैठने की क्षमता है, इसे 800 तक बढ़ाने की योजना हैं। इसके साथ-2 इसका प्रयोग 24*7 करने के लिए जरूरी ढ़ांचागत बदलाव भी किया जाएगा। पुस्तकालय के पीछे खाली जगह पर इससे जोड़कर द्वी-तलीय भवन का शुभारंभ शीघ्र ही शुरू किया जाएगा, जिसमें रीडिंग कक्ष, कैफ़ेटेरिया एवं आधुनिक शौचालय एवं प्रसाधन की सुविधाओं का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम में स्टाफ सचिव प्रो श्रीओम ने मंच संचालन किया तथा एन.सी.सी. अधिकारियों डा. आर.पी. मौन एवं प्रो. रघुबीर के नेतृत्व में कैडटस ने मुख्यातिथि को सलामी दी एवं मार्चपास्ट किया। सांस्कृतिक विधाओं में डा. राजीव शर्मा के नेतृत्व में स्वागत गीत एवं बेटी बचाओ अभियान से सम्बधिंत गीत विद्यार्थीयों ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर उपप्रधान आर.वी.एस.अश्विनी शोरेवाला, उपप्रधान प्रबंधक समिति नरेश शोरेवाला, महासचिव प्रबंधक समिति एवं आर.वी.एस. पंकज बंसल एवं कोषाध्यक्ष आर.वी.एस., सुनील चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रबंधक समिति श्याम बंसल, सांध्यकालीन सत्र के प्रधान नवनीत गोयल ऐडवोकेट, डा. पी.सी. मित्तल, प्रो. एस. सी. कौशिक एवं अन्य पदाधिकारी, प्राध्यापक वर्ग एवं सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।