वाणिज्य विभाग के 35 पुरातन छात्रों का कॉलेज परिसर का दौरा

75 वें स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 15 अगस्त को कॉलेज के 1975 बैच के वाणिज्य विभाग के 35 पुरातन छात्रों ने कॉलेज परिसर का दौरा किया। श्री डी.सी. आर्य के नेतृत्व में इन पुरातन छात्रों का कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य डा संजय गोयल, पुरातन छात्र संघ के संयोजक डा अनिल जिंदल एवं अन्य सदस्यों ने उनका स्वागत किया तथा उन्हें कॉलेज में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। पुरातन छात्रों ने एडम ब्लाक, भाषा शोध संस्थान, पुस्तकालय एवं नवनिर्मित सेमिनार हाल का दौरा किया। उन्होनें ढांचागत विकास एवं तकनीकी सुविधाओं के लिए कॉलेज प्रशासन की सराहना की। डीसी आर्य ने 50000 रूपये कॉलेज विकास निधि में दान दिया तथा हर वर्ष इसे जारी रखने की घोषणा की। इस अवसर पर डा बीडी गुप्ता, प्रो अजय शर्मा, डा जयबीर धारीवाल, प्रो अंजली कुर्रा एवं प्रो. विशाल आनंद आदि भी उपस्थित रहे।