मल्टीनेशनल कम्पनी ‘इंटेल में चयन

कॉलेज के पुरातन विद्यार्थीयों सतबीर सिंह एवं रोहित शर्मा का चयन अमेरिका स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनियों में हुआ है। सतबीर सिंह का चयन विश्व ख्याति प्राप्त मल्टीनेशनल कम्पनी ‘इंटेल’ में हुआ है। वे इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग से बी.एस.सी. करने के पश्चात थापर विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैंं। एम. टेक. की शिक्षा दौरान ही 12 लाख के वार्षिक पैकेज पर उन्हे हार्डवेयर इंजीनियर के रूप में इस कम्पनी में चुना गया है। वे मूल रूप से गांव खानपुर के किसान परिवार से सम्बंध रखते हैं।
रोहित शर्मा का चयन अमेरिकन मल्टीनेशनल कम्पनी ई.डि.आई. एफिशियस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में हुआ है। उन्होनें 06 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर मोहाली स्थित इस कम्पनी के क्षेत्रीय कार्यालय में ज्वाईन किया है। मूल रुप से गांव ब्राह्मणी निवासी रोहित ने कॉलेज से बीएसी इलेक्ट्रॉनिक्स करने के पश्चात एमसीए चंडीगढ़ से किया है। उनका कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य डा संजय गोयल ने स्वागत किया तथा इस बात पर खुशी जाहिर की कि पिछले कुछ दिनों में दो विद्यार्थीयों का चयन इतने अच्छे पैकज पर विदेशी कंपनियों में हुआ है, वो दोनों ग्रामीण पृष्टभूमि के हैं। गांव से भी होनहार विद्यार्थीयों का तकनीकी शिक्षा प्राप्त करना एवं अंतरराष्ट्रिय कम्पनियों में चयन बदलते भारत की तस्वीर स्पष्ट करता है। उन्होने इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के अध्यक्ष प्रो राजेश देसवाल को भी बधाई दी एवं आशा जताई कि वे भविष्य में भी अपने विद्यार्थीयों का इसी तरह से मार्गदर्शन करते रहेंगे। इस अवसर पर डा अनिल नरुला एवं डा गगन मित्तल भी उपस्थित रहे।