Seminar on Union Budget 2020-21 organized by department of Commerce and Economics.

आर. के. एस. डी. कॉलेज के सांध्यकालीन सत्र में वाणिज्य विभाग व अर्थशात्र विभाग द्वारा यूनियन बजट 2020-21 के बारे संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में बोलते हुए सांध्य कालीन सत्र के कॉमर्स विभाग अध्यक्ष प्रो.मनोज बंसल ने इनकम टैक्स, बैंक , इंश्योरेंस में बदले हुए प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी| अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्षा प्रो. मनिका गुप्ता ने एग्रीकल्चर, एजुकेशन व इंडस्ट्री में किये गए बदलावों का ब्यौरा दिया व बजट के लाभ बताए। अर्थशास्त्र की प्राध्यापिका प्रो. मीनू अग्रवाल ने अलग अलग क्षेत्र से पैसा आने की सम्भावनाओ व खर्चो पर विस्तृत रूप से चर्चा की। प्राचार्य प्रभारी डॉ. हरिंद्र गुप्ता ने इस संगोष्ठी को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि ये संगोष्ठी बच्चो के रोजगार की चयन प्रक्रिया में भी लाभकारी है। डॉ. गुप्ता ने सभी सदस्यों का धनयवाद किया और भविष्य में ऐसे ही कार्यक्रम होते रहे, ऐसी कामना भी की। मंच का संचालन प्रो. मनोज बंसल ने किया। कार्यक्रम के अंत में बच्चो से संगोष्टी से संबधित सवाल पूछे गए और विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डॉ. अजय मित्तल , प्रो. अंकित गर्ग, प्रो. निधि बिंदलिश, प्रो. ईला बिंदलिश, प्रो. श्वेता गुप्ता, प्रो मीनू भूटानी, प्रो. नीतिका गाबा, प्रो. जोनसी अरोड़ा, प्रो. शिखा जैन, प्रो. कविता जांब, प्रो. रूपेन्दर कौर, प्रो रंजू नरवानी,प्रो निधि गुप्ता, प्रो निष्ठा चौधरी, प्रो. प्रियंका. प्रो. रितू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply