Seminar on preparation for exam, interview organised by Career and Guidance cell.

आर.के.एस.डी. कॉलेज के सांयकालीन सत्र के कैरियर एंड गाइडेंस सेल के तत्वाधान में ‘परीक्षा, नौकरी और साक्षात्कार’ विषय पर टाइम इंस्टीट्यूट द्वारा एक सेमिनार आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता श्री नवनीत गोयल अधिवक्ता, प्रधान सांयकालीन सत्र, डॉ संजय गोयल प्राचार्य, डॉ हरिंदर गुप्ता प्राचार्य प्रभारी ने की। श्री सौरभ जयसवाल ने मुख्य वक्ता के रूप में बैंक, स्टाफ सलेक्शन कमीशन, एम.बी.ए. की परीक्षाएं व साक्षात्कार के विषय में विस्तार से जानकारी दी और उनसे संबंधित चुनौतियों से लड़ने के तरीके बताए। इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास होता है और उन्हें प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी का पता चलता है। कार्यक्रम में बोलते हुए सांयकालीन सत्र के प्रधान श्री नवनीत गोयल अधिवक्ता ने भी इस विषय पर अपने विचार रखें और बताया कि परीक्षा की तैयारी के लिए ऐसी जानकारियां विद्यार्थियों के लिए लाभकारी होती हैं। उन्होंने कहा कि देश की शिक्षा प्रणाली में तकनीकी शिक्षा को महत्व देना चाहिए। उन्होंने आर. के. एस. डी. शिक्षण संस्थान के चेयरमैन श्री साकेत मंगल अधिवक्ता और प्रबंधक समिति के अन्य सदस्यों की और से भी शुभकामनाएं दी।
कैरियर और गाइडेंस सेल के संयोजक प्रो मनोज बंसल ने बताया की प्रतिस्पर्धात्मक विश्व में शारिरीक मजबूती के साथ मानसिक दृढ़ता भी आवश्यक है। उन्होंने एटीट्यूड एवं ग्रिटीट्यूड (Attitude and Gratitude) के दो सार तत्वों को अपनाने की सलाह भी विद्यार्थीयों को दी। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता ने मैनेजमेंट, बाहर से आए मेहमानों, व कैरियर और गाइडेंस सेल के सदस्यों का धन्यवाद किया। मंच का संचालन प्रो मणिका गुप्ता ने किया। इस अवसर पर प्रो मीनू अग्रवाल, प्रो अंकित गर्ग, प्रो अजय मित्तल, प्रो निधि बिंदलिश, प्रो संयोगिता, प्रो हिमानी अग्रवाल, प्रो नितिका गाबा, प्रो जोनसि अरोड़ा, प्रो प्रियंका मित्तल, प्रो ऋतु चौधरी, प्रो मीनू भूटानी, प्रो सुनील आदि उपस्थित थे

Leave a Reply