Second day of talent search competition.

प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्राओं के लिए सांस्कृतिक विधाओं का शुभारंभ कैथल के एस. डी. एम. श्री जगदीप सिंह (एच.सी.एस) ने किया। प्रबंधक समिति के प्रधान श्री साकेत मंगल एडवोकेट, उपप्रधान श्री नरेश शोरेवाला, कोषाध्यक्ष श्री श्याम बंसल, आर.वी.एस. के उपप्रधान श्री अश्विनी शोरेवाला, कोषाध्यक्ष श्री सुनील चौधरी, पूर्व प्रधान श्री अनिल शोरेवाला, सांध्यकालीन सत्र के प्रधान श्री नवनीत गोयल, श्री कृष्ण बंसल, प्राचार्य डा. संजय गोयल, सांध्यकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी श्री हरिंद्र गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। एस. डी. एम. श्री जगदीप सिंह ने आर.के.एस.डी. कालेज की सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता की प्रशंसा की एवं आशा जताई कि यह संस्था सांस्कृतिक के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी नये कीर्तिमान स्थापित करती रहेगी । प्रधान श्री साकेत मंगल ने मुख्य अतिथि का कालेज में आगमन पर तथा विशेषरूप से प्रस्तावित छात्राओं की बस सेवा के लिए प्रशासन का धन्यवाद किया। प्राचार्य डा. संजय गोयल ने कालेज की विभिन्न उपलब्धियों एवं भावी योजनाओं का वर्णन मुख्य अतिथि के सामने किया। आज के परिणाम इस तरह रहे:
नृत्य :
अनु प्रथम, नेहा द्वितीय, मीनू तृतीय
गायन :
स्वाती प्रथम,रीना द्वितीय, रितु तृतीय
चुटकुले :
कामना प्रथम
लोक परिधान :
नेहा प्रथम(राजस्थानी), अनु द्वितीय (हरियाणवी), तमन्ना तृतीय (पंजाबी)
मंच संचालन प्रो. पूजा गुप्ता, प्रो. रचना सरदाना, प्रो. रेणु कंसल एवं प्रो. संयोगिता शर्मा ने किया
निर्णायक मंडल में डा. लक्ष्मी मौर, डा. गीता गोयल, डा. सीमा गुप्ता, डा. मंजुला गोयल, डा. शिल्पी अग्रवाल, डा. विनय सिघंल, डा. सुरुचि शर्मा, प्रो. प्रीति बंसल एवं प्रो. अंजली कुर्रा ने भूमिका निभाई।
अनुशासन समिति में डा. आर. पी. मौण, प्रो. रघुबीर ने महत्वपूर्ण कार्य किया।
प्रो. राजेश देसवाल एवं प्रो. विशाल आनंद ने टैंट एवं भोजन संबंधी कार्य को बखूबी निभाया।
सांस्कृतिक समिति के संयोजक डा. राजेन्द्र सिंह, सह संयोजक डा. अशोक अत्रि एवं प्रो. जयबीर धारीवाल ने सारी गतिविधियों को समन्वित किया।
प्राईज समिति के संयोजक डा. अशोक शर्मा ने विजेताओं को सम्मानित करवाने में भूमिका निभाई।
डा. विकास भारद्वाज ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कॉलेज फेसबुक पर किया।
राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply