Quiz competition on “Importance of Electronics” by Department of Electronics.

सेमिनार हाॅल में इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के द्वारा ‘इलेक्ट्रॉनिक्स का महत्व’ विषय पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ प्राचार्य डा संजय गोयल ने किया। उन्होनें विद्यार्थीयों का उत्साहवर्धन किया तथा यह विचार दिया की यह केवल एक प्रतिस्पर्धात्मक क्रिया नहीं है, बल्कि इससे कईं कौशल सीखनें के अलावा आत्मविश्वास का भी विकास होता है। इलेक्ट्रॉनिक्स का प्रयोग जीवन के सभी क्षेत्रों में बढ़ रहा है। इस तरह का प्रयास विद्यार्थीयों में इस विषय को ओर लोकप्रिय बनाएगा। इस प्रतियोगिता में विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश देसवाल एवं प्रो. वर्षा सूद ने क्विज़ मास्टर की भूमिका निभाई। इसमें 18 विद्यार्थीयों पर आधारित कुल छ: टीमों ने भाग लिया। इसमें नौ राऊन्ड करवाए गए। परिणाम इस तरह रहे :
प्रथम प्रवीण, गुरूप्रीत एवं सितलेंद्र की टीम
द्वितीय लवप्रीत , प्रिंयका एवं अंकित
तृतीय सुनील, तनू एवं संजय
इस अवसर पर डा. सतबीर मैहला, डा. अनिल नरुला, डा. अशोक शर्मा, डा आर पी मान, डा. अशोक अत्रि, प्रो. जयबीर धारीवाल, डा. संजय गर्ग , डा. शिल्पी अग्रवाल, प्रो कपिल जैन, प्रो रघुबीर लांबा, प्रो मनोज उपस्थित रहे।

Leave a Reply