Live the Life that matters “नामक विषय पर विद्यार्थियों के जीवन में उपयोगी पहलुओं पर ऑनलाइन चर्चा

आर.के.एस.डी. कॉलेज कैथल के सांयकालीन सत्र के केरियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग सेल एवं रौनके (N.G.O) के संयुक्त सहयोग से” Live the Life that matters “नामक विषय पर विद्यार्थियों के जीवन में उपयोगी पहलुओं पर ऑनलाइन चर्चा की गई I इस कार्यक्रम की शुरुआत कृत्रिम दीप प्रज्वलन से हुई I इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय वक्ता चौधरी कैसर मोहम्मद रियाध ने विद्यार्थियों को अपने जीवन को संवारने के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया उन्होंने जीवन उपयोगी विचार रखें जिसमें विद्यार्थियों ने विशेष रुचि दिखाई और अपनी शंकाओं का निदान मुख्य वक्ता से चर्चा परिचर्चा से किया। उन्होंने अपने व्याख्यान को रोचक बनाते हुए विद्यार्थियों को अपने साथ भावनात्मक रूप से जोड़ लिया। इस व्याख्यान के आरंभ में प्रो. मनिका गुप्ता ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने जीवन उपयोगी व्याख्यान के लिए मुख्य वक्ता का धन्यवाद किया । सांयकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता व कैरियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग सेल के संयोजक प्रोफेसर मनोज बंसल ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए ऐसे कार्यक्रमों में ज्यादा भागीदारी करने की सलाह दी ताकि वह जीवन उपयोगी बातों का लाभ उठा सकें । इस कार्यक्रम में करीब 150 लोगों ने भाग लिया
कैरियर गाइडेंस सेल के सभी सदस्यों प्रो. अंकित गर्ग प्रो.संयोगिता शर्मा प्रो. हिमानी अग्रवाल प्रो. रेनू कंसल प्रो. रितु चौधरी प्रो. निधि गुप्ता ने रौनके (N.G.O)की संस्थापक वसुंधरा अग्रवाल व अन्य सभी साथियों का धन्यवाद किया ।
इस कार्यक्रम में डॉ अजय मित्तल प्रो. मीनू अग्रवाल डॉ. राजीव शर्मा डॉ. आशा प्रो. नीतिका गाबा, प्रो जॉनसी अरोड़ा प्रो. कविता झांब प्रो. निधि बिंदलिश प्रो. मीनू भूटानी ,प्रो .श्वेता गुप्ता प्रो. पूजा, प्रो. रंजू , प्रो. शिखा जैन ,प्रो. कुसुम ,प्रो. रिया आदि अंत तक उपस्थित रहे। के केरियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग सेल एवं रौनके (N.G.O) के संयुक्त सहयोग से” Live the Life that matters “नामक विषय पर विद्यार्थियों के जीवन में उपयोगी पहलुओं पर ऑनलाइन चर्चा की गई I इस कार्यक्रम की शुरुआत कृत्रिम दीप प्रज्वलन से हुई I इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय वक्ता चौधरी कैसर मोहम्मद रियाध ने विद्यार्थियों को अपने जीवन को संवारने के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया उन्होंने जीवन उपयोगी विचार रखें जिसमें विद्यार्थियों ने विशेष रुचि दिखाई और अपनी शंकाओं का निदान मुख्य वक्ता से चर्चा परिचर्चा से किया। उन्होंने अपने व्याख्यान को रोचक बनाते हुए विद्यार्थियों को अपने साथ भावनात्मक रूप से जोड़ लिया। इस व्याख्यान के आरंभ में प्रो. मनिका गुप्ता ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने जीवन उपयोगी व्याख्यान के लिए मुख्य वक्ता का धन्यवाद किया । सांयकालीन सत्र के प्राचार्य प्रभारी डॉ हरिंदर गुप्ता व कैरियर गाइडेंस एवं काउंसलिंग सेल के संयोजक प्रोफेसर मनोज बंसल ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए ऐसे कार्यक्रमों में ज्यादा भागीदारी करने की सलाह दी ताकि वह जीवन उपयोगी बातों का लाभ उठा सकें । इस कार्यक्रम में करीब 150 लोगों ने भाग लिया
कैरियर गाइडेंस सेल के सभी सदस्यों प्रो. अंकित गर्ग प्रो.संयोगिता शर्मा प्रो. हिमानी अग्रवाल प्रो. रेनू कंसल प्रो. रितु चौधरी प्रो. निधि गुप्ता ने रौनके (N.G.O)की संस्थापक वसुंधरा अग्रवाल व अन्य सभी साथियों का धन्यवाद किया ।
इस कार्यक्रम में डॉ अजय मित्तल प्रो. मीनू अग्रवाल डॉ. राजीव शर्मा डॉ. आशा प्रो. नीतिका गाबा, प्रो जॉनसी अरोड़ा प्रो. कविता झांब प्रो. निधि बिंदलिश प्रो. मीनू भूटानी ,प्रो .श्वेता गुप्ता प्रो. पूजा, प्रो. रंजू , प्रो. शिखा जैन ,प्रो. कुसुम ,प्रो. रिया आदि अंत तक उपस्थित रहे।